- मुम्बई में व्यवसायी के यहां शादी समारोह में शिरकत की
जालोर. बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर जालोर के समीप सायला पहुंचीं। वे यहां मेंगलवा गांव में हुए एक शादी समारोह में सम्मिलित हुईं। जाह्नवी कपूर मशहूर अभिनेत्री श्रीदेवी व बोनी कपूर की बेटी हैं।
जानकारी के अनुसार जाह्नवी कपूर हेलीकॉप्टर से जालोर पहुंचीं। यहां से सायला क्षेत्र के मेंगलवा गांव गईं। यहां मुंबई में कारोबारी पारसमल सांवलचंद जैन के परिवार में बेटी के शादी समारोह में शिरकत की। उधर, जाह्नवी कपूर के आगमन के जानकारी पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी, लेकिन वे कुछ देर रूकने के बाद वापस मुम्बई निकल गईं।
फोटो और सेल्फी ली
प्रशंसकों ने दूर से सही पर जाह्नवी के साथ फोटो लिए। किसी ने दूर से फोटो खींचा तो किसी ने सेल्फी ली। हेलीकॉप्टर से जालोर के स्टेडियम में उतरने एवं यहां से कार में आने-जाने तक के दरम्यान ही कइयों ने फोटो-सेल्फी लिए।#Bollywood actress Jhanvi Kapoor reached Sayla near Jalore