पाक सीमा पर मिली हेरोइन, तस्कर बोला मेरी 20 किलो थी यह तो 14 है, मेरी नहीं

- सीन रिक्रिएट के लिए आई एसओजी व बीएसएफ को झाडिय़ों में मिली 35 करोड़ की हेरोइन
बाड़मेर. पाक सीमा के पास तस्कर को सीन रिक्रिएट कराने के लिए पहुंची एसओजी (SOG) व बीएसएफ (BSF) को बड़ी मात्रा में हेरोइन मिली है। हेरोइन से भरा कट्टा झाडिय़ों में मिला, जो कुछ महीने पुराना बताया जा रहा है। कुख्यात तस्कर ने इस हेरोइन को अपनी होने से इनकार किया है। उसका कहना है कि उसका माल बीस किलो था, जबकि यह 14 किलो ही है। अब जांच एजेंसियां इस तलाश में जुटी हुई है कि इस माल को यहां कौन लेकर आया और इसे आगे कहां भेजा जाना था।
तस्कर को लेकर आए हेरोइन मिली
कुख्यात तस्कर कमलजीत को सीन रिक्रिएट के लिए एसओजी, पुलिस और बीएसएफ भारत-पाक बॉर्डर पर ले आई। यहां तारबंदी के पास खेत में एक कट्टा झाडिय़ों में दबा मिला। टीम ने इसे जब्त कर खोला तो इसमें से 14 किलो 740 ग्राम हेरोइन मिली।
इन मामलों में तस्कर को पकड़ा
गत फ रवरी 2021 में 7 किलो और जुलाई में 22 किलो हेरोइन पकड़ी गई थी। हेरोइन तस्करी में एसओजी ने पंजाब के तस्कर कमलजीत को गिरफ्तार किया था। एसओजी एएसपी कमलसिंह, गडरारोड थाना पुलिस और बीएसएफ जवान रविवार को पंजाब के तस्कर को सीन रिक्रिएट के लिए पांचला सरहद में तारबंदी के पास के धोरों में ले गई थे। इसी दौरान यह माल मिला।
इसी जगह से तस्कर को पकड़ा था
एसओजी ने भारत-पाक सीमा पर बाड़मेर में 7 जुलाई 2021 को 22 किलो हेरोइन पकड़ी थी। हेरोइन तस्कर देरावरसिंह समेत 4 को गिरफ्तार किया था। इसके तीन दिन बाद 10 जुलाई को एसओजी ने इस इलाके में बाइक पर रैकी करने आए पंजाब के तस्कर कमलजीत को गिरफ्तार किया था। एसओजी ने उसके खिलाफ बॉर्डर पर हेरोइन की खेप ले जाने के लिए रैकी का मामला दर्ज किया था।#Heroin found on Pak border, smuggler said my packet was 20 kg, it is 14, not mine