– बदमाशों ने बैंक में घुसकर दस तोड़ चुराए लाखों के आभूषण – बैंक के छत को कटर मशीन से काट कर स्ट्रांग रूम में घुसे
सुमेरपुर (पाली). बदमाशों के बढ़ते हौंसलों से अब अब बैंक भी सुरक्षित नहीं है। दो दिन शनिवार और रविवार अवकाश की अवधि के दौरान सक्रिय हुए अज्ञात बदमाशों की गैंग ने मौका पाकर तखतगढ़ में एक बैंक के छत को कटर से काट कर स्ट्रॉंग रूम में प्रवेश किया एवं दस लॉकर तोड़कर लाखों के आभूषण चुरा लिए। पुलिस के अनुसार तखतगढ़ नगर पालिका क्षेत्र में अज्ञात बदमाश
बैंक ऑफ बड़ौदा में दीवार के सहारे ऊपर चढ़कर स्ट्रॉंग रूम की आरसीसी युक्त छत को कटर मशीन से काटकर स्ट्रांग रूम में घुस गए। बदमाश यहां 90 में से 10 लॉकर तोड़कर लॉकरों में रखे सोने चांदी के लाखों रुपए के जेवरात चोरी कर फरार हो गए। बदमाश वारदात को अंजाम देकर जाते-जाते कटर मशीन भी मौके पर ही छोड़कर भाग गए। सोमवार सुबह 10 बजे बैंक खुली तो घटना का पता चला। घटना की जानकारी मिलते ही कई खाता धारक एवं ग्रामीण व लॉकर मालिक मौके पर पहुंचे। इस बीच सूचना पाकर थानाधिकारी राजेंद्र चौधरी मय जाब्ता एवं सुमेरपुर डीएसपी रजत विश्नोई ने मौके पर पहुंच मौका मुआयना किया। पुलिस ने मौके के हालात का जायजा लेकर सीसीटीवी कैमरे खंगाले। मौके पर मिली आरसीसी युक्त छत को काटने में प्रयुक्त कटर मशीन को समीप स्थित टंकी से पाइप से जोड़कर प्रयुक्त करना पाया गया। संभवतया हड़बड़ाहट या जाग होने की आशंका के चलते बदमाश मशीन को मौके पर ही छोड़कर भाग खड़े हुए। प्रारंभिक जांच के तौर पर पुलिस की ओर से आरोपियों की तलाश के लिए अलग अलग टीमों का गठन किया गया है एवं जगह-जगह गली मोहल्लों में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी जांच में जुटी है। पुलिस ने शाखा प्रबंधक विक्रम रांकावत पुत्र दलपत रांकावत की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है।
बैंक से फोन आते ही रो पड़ी महिला इस घटना की जानकारी मिलते ही चक्की गली निवासी एक महिला रो पड़ी। संतोषदेवी पत्नी जयंतीलाल सुथार ने रोते बिखरते हुए कहा कि सालभर पहले ही उसके नाम से 39 नंबर लॉकर लिया गया था। जिसमें उसके, उसकी बहन व ननंद (तीनों) का कुल 23 तोला सोना रखा था, पर सबकुछ चला गया। इसी तरह इंडेन गैस एजेंसी तखतगढ़ के प्रबंधक दलपतसिंह ने बताया कि उनका लॉकर नंबर 40 था जिसमें पत्नी व बहन का कुल 38 तोला सोना एवं एक पाव चांदी रखी हुई थी।
मंदिर को बनाया निशाना सोमवार रात्रि को कस्बे से गुजरते एनएच 325 फालना रोड स्थित राहतिया हनुमान मंदिर को भी चोरों ने निशाना बनाया। बदमाशों ने मंदिर के शिखर पर लगा कलश एवं ध्वज लगाने का तांबे का ध्वजदंड उखाड़ ले गए।
चार माह पहले भी किया था बैंक चोरी का प्रयास तखतगढ़ कस्बे में चार माह पहले भीपटवार भवन के सामने स्थित एक बैंक को इसी तरह लूटने का प्रयास किया गया था। बैंक में दो दिन अवकाश होने के दौरान ही बैंक के ऊपर विद्युत लाइन में कनेक्शन कर पीछे वाली दीवार का बदमाशों ने कटर मशीन से कुछ हिस्सा काट भी दिया था। लेकिन सूझबूझ के चलते शाखा प्रबंधक द्वारा पुलिस को सूचना देकर इसे असफल कर दिया।