दिन-दहाड़े 70 लाख की डकैती डालने वाले चार बदमाश गिरफ्तार

- पुलिस ने तीन दिन में ही किया वारदात का खुलासा
- सरगर्मी से चल रही अन्य बदमाशों की तलाश
जालोर. भाद्राजून थाना क्षेत्र के भोरडा गांव में दिन-दहाड़े डकैती डालने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी ज्वेलरी की दुकान में मारपीट कर 70 लाख के जेवर ले गए थे। दुकानदार को तलवार से हमला कर घायल कर दिया था। वहीं, दहशत फैलाने के लिए फायर भी दागा। पुलिस ने तीन दिन में ही इस वारदात का खुलासा कर दिया। मामले में फरार चल रहे अन्य बदमाशों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
इन बदमाशों को किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक हर्षवद्र्धन अग्रवाल (IPS HARSHVARDHAN) ने बताया कि ज्वेलरी शॉप में डकैती डालने वाले आरोपियों को जैसलमेर (JAISALMER) जिले से गिरफ्तार किया गया है। मामले में झिनझनियाली (जैसलमेर) निवासी त्रिलोकाराम उर्फ त्रिलोक पुत्र सखीराम मेघवाल, बबर मगरा (जैसलमेर) निवासी तीर्थराजसिंह पुत्र निमराजसिंह राजपूत, सिंहडार (जैसलमेर) निवासी राजेंद्रसिंह पुत्र उगमसिंह राजपूत व रामा (BHADRAJUN_JALORE) निवासी कालूराम पुत्र सुजाराम कलबी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के प्रति बढ़ी विश्वास की भावना
वारदात के दौरान तलवार से हमला करने एवं फायर दागने से दहशत का माहौल बन गया था। डकैती की इस वारदात के बाद क्षेत्र में लोग भयभीत थे, लेकिन तीन दिन में ही वारदात का खुलासा हो जाने से लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास की भावना बढ़ी है। पुलिस के अनुसार डकैती में शामिल अन्य बदमाशों की सरगर्मी से तलाश चल रही है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने के साथ ही माल बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है
संभावित ठिकानों पर दे रहे दबिश
माना जा रहा है कि वारदात के बाद पुलिस ने सीसी टीवी फुटेज व अन्य तकनीकी पहलुओं को आधार मानते हुए जांच शुरू की। इसके बाद कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए आरोपियों तक पहुंचे। फुटेज से बदमाशों की पहचान कर मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस टीम जैसलमेर पहुंची। जहां दबिश देकर चारों बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। गिरोह में शामिल अन्य बदमाश फरार है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।
तलवार के वार से दुकानदार घायल
ज्ञातव्य है गत 4 फरवरी की शाम भोरडा गांव में संतोष सोनी की दुकान में दिन-दहाड़े डाका डाल कर बदमाश फरार हो गए। हथियारबंद बदमाशों ने न केवल फायर दागा वरन् तलवार से भी हमला किया। दुकान में बैठे सेल्समैन व ग्राहकों को मारपीट कर भगाया तथा तोडफ़ोड़ कर करीब 70 लाख रुपए के जेवरात ले गए। हमले में दुकानदार संतोष सोनी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए जोधपुर रैफर किया गया। अगले दिन पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई गई।#jalore.four miscreants arrested for robbery 70 lakhs in broad daylight