crime newsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही
शादी का कार्ड बांटने जा रहे दूल्हे की हादसे में मौत

- रिश्तेदार के साथ बाइक पर जा रहा था
- ससुराल के समीप ही हुआ हादसा
आबूरोड. शादी के कार्ड बांटने जा रहे दूल्हे की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह अपने रिश्तेदार के साथ बाइक पर जा रहा था। इस दौरान चंद्रावती के समीप पुलिया पर बाइक हादसे का शिकार हो गया, जिससे दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए मावल निवासी शंकरलाल देवासी की 10 फरवरी को ही शादी होनी थी। वहीं, ससुराल के नजदीक ही दुर्घटनास्थल बताया जा रहा है। हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया।
एक पुलिया से नीचे गिरा, दूसरा लटक गया
जानकारी के अनुसार फोरलेन स्थित चंद्रावती पुल पर बाइक हादसे का शिकार हो गई। इस दौरान बाइक सवार एक सुवक पुल से नीचे गिर गया, जबकि दूसरा पुलिया पर ही लटक गया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही रीको थाना पुलिस पहुंची तथा आवश्यक कार्रवाई की।
दो दिन बाद ही होनी थी शादी
पुलिस ने पुल से नीचे गिरने वाले युवक की पहचान मावल निवासी शंकरलाल (22) पुत्र हरजीलाल देवासी व रेलिंग पर लटके युवक की पहचान ओर गांव निवासी थानाराम पुत्र लक्ष्मणराम रेबारी के रूप में की। मृतक शंकर की दो दिन बाद शादी होनी थी। वह अपने रिश्तेदार के साथ शादी के कार्ड बांटने जा रहा था।