मामाजी मंदिर के मेले में भजनों की रमझट
- वार्षिकोत्सव में उमड़े श्रद्धालु, देर रात तक भजन प्रस्तुति
रेवदर (सिरोही). थल गांव के मामाजी मंदिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। देर रात तक भजन प्रस्तुति दी गई। इसमें श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। श्रद्धालुओं ने महाप्रसादी का लाभ लिया।
ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर के वार्षिकोत्सव को लेकर श्रद्धालुओं में उल्लास बना रहा। सुबह से ही मंदिर में दर्शनार्थियों की आवाजाही लगी रही। भजन कार्यक्रम में जाने-माने कलाकारों ने प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। भजनों की धुन पर लोग नृत्य करते दिखे। मंदिर परिसर में दिनभर जयकारे गुंजायमान रहे। इस दौरान समाजसेवी ईश्वरसिंह देवड़ा, नोनाराम पटेल, हंसाराम, भुराराम समेत थल, लिलोरा, दौलपुरा, धानेरा, डाक गांव के कई श्रद्धालु मौजूद रहे।
युवाओं ने सेवा दी
मामाजी मंदिर में मेले को लेकर दिनभर कई आयोजन हुए। व्यवस्थाओं को लेकर उमाराम, शांतिराम कोली, भंवरलाल कोली, रणछोड़ कोली समेत अन्य युवाओं ने सेवाएं दी।
कलाकारों ने दी प्रस्तुति
मेले का आयोजन भोपाजी भीमाराम कोली, अमराराम कोली, चमनाराम कोली, गेमाराम कोली की ओर से रखा गया। कलाकार जेताराम कोली एंड पार्टी ने भजन प्रस्तुति दी।