हंगामे के बीच 385 करोड़ का बजट पारित
पाली. नगर परिषद की बजट बैठक में हंगामा मचा रहा। पार्षदों के बीच बहस हुई तो कई बार मामला गरमाया रहा। सभापति रेखा राकेश भाटी की अध्यक्षता रही। वहीं, हंगामे के बीच 385 करोड़ का बजट पारित किया गया।
बजट पारित करने के लिए बोर्ड बैठक शनिवार सुबह 11 बजे आयोजित की गई। इसमें ठेकेदारों से कमीशन लेने के आरोप, सीवरेज की धीमी गति, बजट की कॉपी नहीं देने जैसे कई मुद्दों पर विपक्ष के पार्षदों ने जमकर हंगामा मचाया। अपने वार्ड क्षेत्र में विकास कार्य नहीं होने से नाराज पार्षदों ने भी हंगामा खड़ा किया। कुछ महिला पार्षद कुर्सी से उठकर सभापति की टेबल तक पहुंच गई। तीखी बहस के बीच बीच-बचाव कर मामला शांत करवाया गया।