ACBcrime newsnagar parishadpoliticsrajasthanअलवरराजनीतिराजस्थान

नगर परिषद में पांच लाख रिश्वत ले रहे पार्षद व दो ठेकेदार ट्रेप

  • वर्क ऑर्डर की एवज में मांगी पांच प्रतिशत रिश्वत
  • मंत्री का खास बताया जा रहा है आरोपी पार्षद
    अलवर. एसीबी ने अलवर नगर परिषद में कार्रवाई करते हुए पार्षद व पूर्व नेता प्रतिपक्ष समेत तीन जनों को पांच लाख रुपए की रिश्वत लेते ट्रेप किया। रिश्वत राशि शहर में हो रहे 15 करोड़ के विकास कार्यों की एवज में कमीशन के तौर पर ली गई थी। बताया जा रहा है कि कुल पांच प्रतिशत कमीशन के रूप में रिश्वत मांगी गई थी, जो लगभग 75 लाख रुपए बनती है। लिहाजा ट्रेप कार्रवाई में बरामद हुई यह राशि एक किस्त मानी जा सकती है। कार्रवाई जयपुर व अलवर एसीबी ने मिलकर की है। वहीं, आरोपी पार्षद राज्य सरकार में एक मंत्री का खास बताया जा रहा है।

https://rajasthandeep.com/?p=2642 एडीजी का जनसंवाद: करप्शन मनी की सूचना पर एसीबी करेगी सरप्राइज सर्च- भ्रष्टाचार पर नकेल के लिए जिलों तक पहुंच रही एसीबी… जानिए विस्तृत समाचार…

घर से बरामद किए 5 लाख रुपए
एसीबी से मिली जानकारी के अनुसार ठेकेदार संजीव भार्गव, दिनेश गुप्ता व पार्षद नरेंद्र मीणा के घर पर एसीबी ने कार्रवाई की। गुरुवार दोपहर मोती डूंगरी स्थित रेजीडेंसी पर छापा मारकर गिरफ्तार किया गया। पार्षद नरेंद्र मीणा के घर से एसीबी ने पांच लाख रुपए बरामद किए।

https://rajasthandeep.com/?p=2635 घर के बाहर ही गले से तोड़ ले गए चेन, 24 घंटों में पकड़े गए- शिवगंज शहर में घर के बाहर चेन स्नेचिंग की वारदात, पीछा करते आए बाइकर्स ने उड़ाई से सोने की चेन… जानिए विस्तृत समाचार…

ठेकेदार ने एकत्र की रिश्वत राशि
नरेंद्र मीणा नगर परिषद के पूर्व नेता प्रतिपक्ष व वर्तमान में भी पार्षद हैं। जिनको ठेकेदार संजीव भार्गव व दिनेश गुप्ता ने रिश्वत की राशि एकत्र कर भिजवाई। इन ठेकेदारों ने दूसरे ठेकेदारों से राशि एकत्र की। राशि शहर में होने वाले 15 करोड़ के विकास के कार्यों के वर्क ऑर्डर जारी कराने के एवज में मांगी गई थी।

https://rajasthandeep.com/?p=2497 ड्राई डे पर खुलेआम बिक रही शराब, नाबालिग भी कतार में- जिम्मेदारों की सरपरस्ती में न कोई कानून और न कायदा, आबकारी अधिनियमों की खुली अवहेलना कर रहे ठेकेदार… जानिए विस्तृत समाचार…

ढाई प्रतिशत पहले व ढाई बाद में
एसीबी ने बताया कि पार्षद व ठेकेदारों ने वर्कऑर्डर से पहले ढाई प्रतिशत राशि एकत्र की जाने लगी थी। मतलब जिन ठेकेदारों को वर्क ऑर्डर दिया जाना था। उनसे पहले ढाई प्रतिशत राशि लेना तय हुआ और ढाई प्रतिशत बाद में। पूरे 15 करोड़ रुपए की पांच प्रतिशत राशि करीब 75 लाख रुपए बनती है।

https://rajasthandeep.com/?p=2456 शटर पर सील और अंदर सेल्समैन, खिड़की से बिकती शराब- आबकारी की कार्रवाई पर सवाल कि सील लगाने के दौरान सेल्समैन अंदर कैसे, आखिर मौन क्यों है आबकारी अधिकारी… जानिए विस्तृत समाचार…

नगर परिषद में लगातार ट्रेप कार्रवाई
करीब पौने तीन महीने पहले ही पूर्व सभापति बीना गुप्ता को एसीबी ने ट्रेप किया था। जिसकी एक महीने बाद जमानत हो गई थी। उसके बाद जयपुर व अलवर एसीबी टीम ने फिर से नगर परिषद में कार्रवाई की। पार्षद नरेंद्र मीणा व दो ठेकेदारों को ट्रैप किया। एएसपी बजरंग सिंह ने बताया कि अभी जांच चल रही है। रिश्वत की राशि किस-किस ने दी। यह पता लगा रहे हैं। प्रारंभिक सूचना की पुष्टि होने के बाद तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। राशि जब्त कर ली है। ठेकेदारों के घरों से भी कुछ राशि मिली है।#alwar. acb trap in city council, Councilors and two contractors trap- taking five lakh bribes

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button