लोको पायलट का कचौरी प्रेम, रोज रूकता है ट्रेन का इंजन
- अक्सर गेटमैन ही पायलट को देकर आता है कचौरी
- कचौरी के लिए इंजन रूकने का मामला खुला तो 5 सस्पेंड
अलवर. कचौरी किसे अच्छी नहीं लगती, लेकिन इसके लिए रेल का इंजन ही रोक देना कहां तक तर्कसंगत है। वह भी एक-दो बार नहीं बल्कि रोज ही। अब रेल का इंजन रूकेगा तो फाटक भी बंद रहेगा। इस दौरान आगे-पीछे वाहनों की कतार लगी रही तो क्या कर सकते हैं। मामला अलवर जंक्शन से कुछ पहले दाउदपुर फाटक का है। वैसे मामला खुलने के बाद रेलकर्मियों पर गाज गिर चुकी है। रेलवे ने इस सम्बंध में पांच अधिकारी व कर्मचारियों को निलम्बित किया है। साथ ही इस मामले में जांच शुरू की है। निलम्बित कार्मिकों में दो लोको पायलट, दो गेटमैन व एक इंस्ट्रक्टर शामिल हैं। अलवर स्टेशन के सुपरिटेंडेंट आरएल मीणा को भी जांच के लिए बुलाया गया है।
फाटक बंद रहने से परेशानी
उधर, फाटक बंद होने पर लोग परेशान होते हैं। लोग बताते हैं कि कचौरी के लिए इंजन रोकने से काफी समस्या होती है। फाटक बंद रहने से आवाजाही बंद हो जाती है तो कार्यों में विलम्ब होता है।
यह है मामला
अलवर जंक्शन से 500 मीटर पहले दाउदपुर फाटक पर संटिंग के समय ट्रेन का इंजन बदला जाता है। भिवानी पैसेंजर ट्रेन अलवर आती है। तब उसका इंजन बदला जाता है। इस दौरान लोको पायलट इंजन को फाटक के पास रोकता है। जांच में सामने आया कि कचौरी लेने के लिए यहां इंजन को करीब एक मिनट तक रोका जाता है। कई बार तो गेटमैन ही यह कचौरी लोको पायलट तक पहुंचाता है। कचौरी लेने के बाद ही फाटक से इंजन रवाना होता है। इस दौरान फाटक के पार वाहनों की कतार लगी रहती है।
इस तरह आती है कचौरियां
बताया जा रहा है कि मथुरा पैसेंजर ट्रेन अलवर जंक्शन पर पहुंचती है तो यहां उसका इंजन बदला जाता है। इंजन बदलने के लिए दाउदपुर फाटक से आगे तक जाना पड़ता है। इस दौरान इंजन जब वापस आ रहा होता है तब कचौरियों का पैकेट लेने के लिए लोको पायलट इंजन को गेट के पास रोक देता है। गेटमैन फाटक के पास की दुकान से कचौरियां लाता है और लोको पायलट को दे देता है। इसके बाद ही इंजन आगे बढ़ता है।
नहीं चल सकती मनमर्जी
अलवर स्टेशन अधीक्षक आरएल मीणा ने बताया कि इंजन या ट्रेन को लोको पायलट अपनी मर्जी से नहीं रोक सकता। उसे कुछ अबनॉर्मल लगे तो रोक सकता है। कचौरी के लिए इस तरह इंजन रोकना गलत है। शंटिंग के समय भी इंजन की स्पीड तय होती है। उसी के अनुसार चलाना होता है।
फिलवक्त जांच चल रही है
उधर, डीआरएम नरेंद्रकुमार ने बताया कि गेटमैन रामचंद्र और वीरेंद्र सहित पांच कर्मचारियों को निलम्बित कर दिया गया है। फिलवक्त जांच चल रही है। सारी रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।#alwar.Loco pilot’s Kachori love, the train engine stops everyday