मुख्य रास्ते में डेढ़ माह पहले खोदा गड्ढा, पाटने की फुर्सत नहीं
- जलदाय विभाग ने पाइप लाइन ठीक करने के लिए की खुदाई
- व्यर्थ बह रहा पानी और आवागमन में अवरोध
सिरोही. सरकारी कार्य किस तरह कछुआ चाल से चलते हैं यह सर्व विदित है। इसी का एक नमूना शहर के शास्त्रीनगर में देखा जा सकता है। यहां मुख्य रास्ते में जलदाय विभाग ने पाइप लाइन दुरुस्त करने के नाम पर गड्ढा खोदा था, लेकिन आज तक न तो लाइन ठीक हुई और न गड्ढे को पाटा गया। गड्ढा करीब डेढ़ माह से ऐसे ही पड़ा है। इससे आवागमन तो बाधित हो ही रहा है आपूर्ति के दौरान पानी भी व्यर्थ बह रहा है। रात के अंधेरे में पशु भी अक्सर इस गड्ढे में गिर रहे हैं। कॉलोनी के बाशिंदें बताते हैं कि अधिकारियों को इस सम्बंध में शिकायत भी पहुंचाई गई, लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात ही रहा।
फिर भी नहीं हो पाया समाधान
कॉलोनीवासी बताते हैं कि शास्त्रीनगर में करीब डेढ़ महीने से पानी की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त है। जलदाय विभाग की ओर से लाइन को ठीक नहीं किया गया। बीस दिन पूर्व इस संबंध में जलदाय विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में ज्ञापन प्रस्तुत किया था। उन्होंने समस्या का समाधान करने का आश्वासन भी दिया था, लेकिन अभी तक लाइन दुरुस्त नहीं हुई। एकांतरे होने वाली आपूर्ति के दौरान काफी पानी व्यर्थ बह जाता है।
हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं अधिकारी
लोग बताते हैं कि मुख्य मार्ग पर पाइप लाइन क्षतिग्रस्त होने से आवागमन में मुश्किल हो रही है। रात को पशु गड्ढे में गिर रहे हैं। जिनको बड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका। उधर, शहर में सीवरेज व सड़क निर्माण के कार्य में लगी कार्यकारी एजेंसी एलएंडटी भी मानों हाथ पर हाथ धरे बैठी है। आरयूआईडीपी सिरोही के अधीक्षण अभियंता को भी कॉलोनी के बाशिंदों ने सूचित किया, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हो रहा।