crime newsrajasthansirohiराजस्थानसिरोही

कार से ट्रक की एस्कॉर्टिंग, लाखों की शराब जब्त, चार गिरफ्तार

  • फोरलेन पर पालड़ी एम. के समीप पुलिस कार्रवाई
  • ट्रक में भर रखी थी राजस्थान निर्मित शराब
    सिरोही. फोरलेन पर पालड़ी एम. के समीप पुलिस ने कार्रवाई कर लाखों की शराब बरामद की है। आरोपी कार से एस्कॉर्टिंग कर रहे थे। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने ट्रक व कार को जब्त कर लिया। वहीं, दोनों वाहनों में सवार चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। ट्रक में करीब 40 लाख रुपए कीमत की राजस्थान निर्मित शराब लदी हुई थी।

https://rajasthandeep.com/?p=2699 यह कैसी गुणवत्ता: 24 लाख की सीसी रोड एक माह में उखड़ी- ग्रामीणों के आक्रोश जताने पर ठेकेदार ने लगाया सीमेंटेड लेप… जानिए विस्तृत समाचार…

मिनी ट्रक व कार जब्त
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह ने बताया कि मादक पदार्थ व शराब तस्करी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की गई। डीएसटी प्रभारी करणीदान व पालड़ी एम.थानाधिकारी पदमा शर्मा ने नाकाबंदी के दौरान मिनी ट्रक आरजे 25 जीए 5325 बरामद कर अंग्रेजी शराब के 746 कर्टन बरामद किए। साथ ही ट्रक को एस्कॉर्ट कर रही कार आरजे 29 सीबी 3471 को भी जब्त कर लिया।

https://rajasthandeep.com/?p=2692 फोरलेन पर पलटा बेकाबू टैंकर, मची तेल की लूट- टैंकर में भरा हुआ था खाद्य तेल, लोग बर्तनों में भर ले गए… जानिए विस्तृत समाचार…

वाहन चालक व साथी गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार ट्रक चालक व खलासी एवं कार चालक व उसके साथी को गिरफ्तार किया गया है। इसमें वृंदावन कॉलोनी (तुंगा-जयपुर ग्रामीण) निवासी पुष्पेन्द्र पुत्र भूपसिंह जाट, हिम्मतपुरा (तुंगा-जयपुर ग्रामीण) निवासी रामखिलाड़ी पुत्र शंभुदयाल मीणा, हाजी कॉलोनी (दौसा कोतवाली) निवासी बदरूदीन खान पुत्र अब्दुल मनान नागौरी मुसलमान व वॉटर वक्र्स कॉलोनी (सिकन्दरा रोड-बांदीकुई-दौसा) निवासी गौतम सेठी पुत्र बाबूलाल सेठी कलाल शामिल है।#sirohi/paldi m.escorting truck from car, liquor worth lakhs seized, four arrested

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button