rajasthansirohiSPORTSखेलराजस्थानसिरोही

खेल को ऊंचाइयों पर पहुंचाने का लिया संकल्प

  • जिला भारोत्तलन संघ के चुनाव, चार साल के लिए सौंपी जिम्मेदारी
    सिरोही. जिला भारोत्तलन संघ के चुनाव में खेल को ऊंचाइयों पर पहुंचाने का संकल्प लिया गया। साथ ही खेल के विकास को लेकर भी चर्चा की गई। चुनाव में निर्चावित पदाधिकारियों को चार साल के लिए संघ की जिम्मेदारी सौंपी गई है। चुनाव अधिकारी भीकसिंह भाटी रहे।

https://rajasthandeep.com/?p=2718 एसीबी ने पकड़ा टैक्स चोरी का बड़ा रैकेट, अधिकारी व दलाल पकड़े- अतिरिक्त आयुक्त समेत अन्य अधिकारी भी शामिल, दलाल के जरिए रिश्वत का लेन-देन होते धरे गए … जानिए विस्तृत समाचार…

बलवंतसिंह देवड़ा अध्यक्ष निर्वाचित
नवीन कार्यकारिणी में बलवंतसिंह देवड़ा को अध्यक्ष, किशनसिंह राठौड़ को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रदीपसिंह गोहिल, गणेशराम परिहार, तलसाराम राणा, सुरेन्द्रसिंह देवड़ा को उपाध्यक्ष, विजयसिंह सिंधल को सचिव, शैतान स्वरूप मीणा को कोषाध्यक्ष, भरत धवल व अर्जुनसिंह राठौड़ को संयुक्त सचिव एवं तेजाराम वाघेला, चिराग स्मिथ, मुकेश परमार, ऋत्विकसिंह देवड़ा, राजेन्द्रसिंह देवड़ा को कार्यकारिणी सदस्य चुना गया। प्रवीणकुमार झाडोलाय को संरक्षक व हरिओम दत्ता को सलाहकार का दायित्व दिया गया।

https://rajasthandeep.com/?p=2713 बारिश व ओलावृष्टि से गिरा तापमान, सर्द हवा का जोर- प्रदेश के उत्तरी-पूर्वी हिस्से में बारिश का अनुमान, सर्वाधिक तापमान सिरोही में व सबसे कम हनुमानगढ़ में … जानिए विस्तृत समाचार…

इनकी मौजूदगी में दिलाई शपथ
राजस्थान भारोत्तलन संघ जयपुर के पर्यवेक्षक भागीरथ गर्ग, जिला खेल कार्यालय से राजश्री मीणा, जिला ओलंपिक संघ अध्यक्ष जितेन्द्रसिंह चौहान, राजस्थान ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव लालसिंह सांखला, जिला ओलम्पिक संघ उपाध्यक्ष व हॉकी सिरोही के सचिव रंजी स्मिथ, जिला क्रिकेट संघ अध्यक्ष सत्येन मीणा, गुलजार खान, मदन रावल, प्रशिक्षक राजेन्द्रसिंह देवड़ा, जसवंतसिंह दहिया, वरिष्ठ नागरिक सुरेन्द्रसिंह राठौड़, दिलकश खान, टी-20 क्रिकेट के अध्यक्ष की उपस्थिति रही। निर्वाचित पदाधिकारियों को पद व गोपनीयता की शपथ निर्वाचन अधिकारी ने दिलवाई। साथ ही पुष्पहार पहना कर सम्मान किया।#Sirohi. District Weightlifting Association Elections

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button