रोडवेज यात्री के स्कूली बैग में मिली एक करोड़ की स्मैक
- उदयपुर से सांचौर जा रही बस में बैठा मिला यात्री
- मंडार पुलिस के हाथ लगी मादक पदार्थ की बड़ी खेप
सिरोही. पुलिस ने रोडवेज बस (RSRTC) में यात्रा कर रहे एक जने के स्कूली बैग से करीब करोड़ रुपए की स्मैक बरामद की है। बस उदयपुर (udaipur) से सांचौर (sanchore) जा रही थी। मंडार थाना क्षेत्र में जांच के दौरान मादक पदार्थ की यह बड़ी खेप बरामद की गई। पुलिस ने मंडार (mandar) में टोल नाके समीप बस की जांच की। इस दौरान एक यात्री की गतिविधियां संदिग्ध देखी गई। इस पर उसके पास स्कूली बैग की तलाशी ली गई। इसमें से 600 ग्राम स्मैक मिली। पुलिस ने आरोपी सांकड़ (सांचौर) निवासी सोहनलाल पुत्र बाबूलाल बिश्नोई को गिरफ्तार कर लिया।
टोल नाके पर नाकाबंदी में कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह ने बताया कि मंडार थाना क्षेत्र से गुजर रही बस में यात्रा करते हुए मादक पदार्थ परिवहन किए जाने की सूचना मिली। इस पर मंडार थानाधिकारी अशोकसिंह ने टीम के साथ टोल नाके समीप नाकाबंदी की। वाहनों की सघन तलाशी के
दौरान राजस्थान रोडवेज बस (roadways bus) में यात्रा कर रहे युवक के पास से बड़ी मात्रा में स्मैक बरामद की गई।
गतिविधि संदिग्ध मिलने पर पकड़ा गया
पुलिस के अनुसार टोल प्लाजा मंडार पर नाकाबंदी के दौरान उदयपुर-सिरोही से आने वाली राजस्थान रोडवेज को रूकवाकर चैक किया तो बस में बैठे एक यात्री की गतिविधियां सदिग्ध मिली। इस पर यात्री युवक को बस से नीचे उतारकर उसके पास मिले स्कूली बैग की जांच की। इसमें पत्थरनुमा छोटी-छोटी सिल्लियों के नीचे प्लास्टिक की थैली में स्मैक मिली। इसका वजन कुल 600 ग्राम मापा गया। इसकी अनुमानित कीमत एक करोड़ रुपए आंकी गई है।#sirohi/mandar/reodar.Smack of one crore found in roadways passenger’s school bag