- प्रतिपक्ष उप नेता ने इस्तीफा देने की सलाह दी तो प्रत्युत्तर मिला ऑर्डर हो तो इस्तीफा दूं
जयपुर/सिरोही. विधानसभा में बजट बहस के दौरान मुख्यमंत्री के सलाहकार के बयान सियासी हलके में चर्चा का विषय बन गए हैं। सिरोही से विधायक (SIROHI MLA) एवं सीएम के सलाहकार संयम लोढ़ा (sanyam lodha) ने कहा कि अशोक गहलोत को किसी सलाह की जरूरत नहीं है। इस पर उपनेता प्रतिपक्ष ने जब संयम लोढ़ा को सलाहकार पद से इस्तीफा देने की सलाह दी तो उन्होंने प्रत्युत्तर दिया कि ऑर्डर तो हो, जब इस्तीफा दूं।
आपके सपने तो धरे रह गए
हुआ यूं कि विधानसभा में बजट बहस के दौरान विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि मैं प्रतिपक्ष के नेता का लगातार स्टेटमेंट पढ़ता रहा। इस सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार हुआ नहीं कि सरकार गिरी। बोर्ड चेयरमैन की नियुक्ति हुई नहीं कि यह सरकार गिरी। लो, मंत्रिमंडल विस्तार भी हो गया, बोर्ड चेयरमैन की नियुक्ति भी हो गई, राजनतिक नियुक्तियां भी हो गई, लेकिन आपके सपने तो धरे रह गए।
मेरे सपने यही हैं कि मैं सदन में खड़ा हूं
इस पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ (RAJENDRA RATHORE) ने विधायक संयम लोढ़ा से कहा कि आपके सपनों का क्या हुआ मेरे मित्र। विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि मेरे सपने यही हैं कि मैं सदन में खड़ा हूं, आपके आशीर्वाद से। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया (GULABCHAND KATARIYA) ने कहा कि नो सलाहकार हैं, इतने तो कमजोर हैं वो। इस पर संयम लोढ़ा ने कहा कि इतना तो आपको ही पता है कि अशोक गहलोत को किसी की सलाह की जरूरत नहीं है। इस पर राजेंद्र राठौड़ ने विधायक संयम लोढ़ा से कहा कि इस्तीफा दे दीजिए तो संयम लोढ़ा ने जवाब में कहा कि ऑर्डर तो हो जब इस्तीफा दूं।#jaipur. CM’s advisor said: Ashok Gehlot does not need anyone’s advice