crime newsjalorerajasthanजालोरराजस्थान

तस्करों के गढ़ में अरंडी की आड़ और अफीम की खेती

  • पुलिस ने जब्त किए डोडा-पोस्त के 5240 पौधे, एक गिरफ्तार

जालोर. जिले का सांचौर (sanchore) क्षेत्र पहले से ही अफीम व डोडा-पोस्त की तस्करी के मामले में कुख्यात है। अब यहां अरंडी की आड़ में अफीम की खेती का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से पांच हजार से ज्यादा पौधे जब्त किए है। आरोपी ने अरंडी की फसल की आड़ में इनकी बुवाई कर रखी थी, ताकि किसी को संदेह न हो।

https://rajasthandeep.com/?p=2760 दवा दुकानों से रिश्वत का खेल, जितनी अच्छी ग्राहकी उतना ही ज्यादा रेट- दवा विक्रेता से मोटी रिश्वत ले रही ड्रग इंस्पेक्टर गिरफ्तार- कहा, तेरी दुकान अच्छी चलती है इसलिए दस हजार लूंगी… जानिए विस्तृत समाचार…

खेत में दबिश देकर पौधे बरामद किए
पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अग्रवाल ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए संचालित अभियान के तहत झाब (jhab police) थाना क्षेत्र में कार्रवाई की गई। थानाधिकारी अनु चौधरी ने मुखबीर की सूचना के आधार पर भादरूणा के समीप खेत में दबिश दी। यहां बोई गई अरंडी की फसल में तलाशी के दौरान डोडा-पोस्त के पौधे मिले।

https://rajasthandeep.com/?p=2750 सीएम के सलाहकार बोले: अशोक गहलोत को किसी की सलाह की जरूरत नहीं है- प्रतिपक्ष उप नेता ने इस्तीफा देने की सलाह दी तो प्रत्युत्तर मिला ऑर्डर हो तो इस्तीफा दूं… VIDEO जानिए विस्तृत समाचार…

उखाड़कर जब्त किए अधपके पौधे
पुलिस के अनुसार भादरूणा में कोला रेबारियों की ढाणी निवासी गणपतलाल पुत्र भगाराम प्रजापत के कब्जा काश्त खेत पर कार्रवाई की गई। अरंडी की फसल के बीच चोरी-छिपे डोडा पोस्त की खेती कर रखी थी। पुलिस ने अधपके पौधे कब्जे में लिए। खेत में बोए 5240 पौधों को उखाड़ कर जब्त कर लिया गया। साथ ही आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।#jalore/sanchore.Police seized 5240 plants of doda-poppy, one arrested

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button