
- पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने सिरोही के युवक को पकड़ा
- उदयपुर से अपने एक मित्र से लेकर आ रहा था सिरोही
सिरोही. रोडवेज बस में मादक पदार्थों की तस्करी का एक और मामला सामने आया है। सिरोही निवासी एक युवक उदयपुर से स्मैक लेकर आ रहा था, जिसे पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। युवक उदयपुर में अपने एक मित्र से यह माल लेकर आना बता रहा है। पुलिस ने सिरोही निवासी अरविंद उर्फ अश्विन पुरोहित को गिरफ्तार कर उसके पास से 12.9 ग्राम स्मैक जब्त कर ली।
विशेष अभियान के तहत कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र में डीएसपी जेठूसिंह के निर्देशन में कार्रवाई की गई। थानाधिकारी चम्पाराम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रोडवेज बस में सवार युवक से स्मैक बरामद की।
टोल नाके पर रोडवेज बस में कार्रवाई
पुलिस के अनुसार उदयपुर हाईवे पर मालेरा टोल नाके के समीप पुलिस ने उदयपुर से आ रही रोडवेज बस में कार्रवाई की। बस सवार युवक छोटी ब्रह्मपुरी (सिरोही) निवासी अरविंद उर्फ अश्विन पुत्र प्रेमशंकर पुरोहित के कब्जे से 12.9 ग्राम स्मैक बरामद की गई। आरोपी यह माल सिरोही ले जा रहा था। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि स्मैक उसके मोंटू उर्फ मनीष माली ने उदयपुर में दी थी। पुलिस अब उसके साथी मोंटू उर्फ मनीष की तलाश कर रही है।#sirohi. Intoxication coming from Udaipur in roadways bus, smack found near passenger