crime newsrajasthansirohiउदयपुरराजस्थानसिरोही

रोडवेज बस में उदयपुर से आ रहा नशा, यात्री के पास मिली स्मैक

  • पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने सिरोही के युवक को पकड़ा
  • उदयपुर से अपने एक मित्र से लेकर आ रहा था सिरोही

सिरोही. रोडवेज बस में मादक पदार्थों की तस्करी का एक और मामला सामने आया है। सिरोही निवासी एक युवक उदयपुर से स्मैक लेकर आ रहा था, जिसे पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। युवक उदयपुर में अपने एक मित्र से यह माल लेकर आना बता रहा है। पुलिस ने सिरोही निवासी अरविंद उर्फ अश्विन पुरोहित को गिरफ्तार कर उसके पास से 12.9 ग्राम स्मैक जब्त कर ली।

https://rajasthandeep.com/?p=2769 स्कूली छात्रा से छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक गिरफ्तार – व्हाट्सएप पर करता मैसेज व चैट करने का देता था दबाव, न्यायालय में पेश करने पर शिक्षक को भेजा न्यायिक अभिरक्षा में… जानिए विस्तृत समाचार…

विशेष अभियान के तहत कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्रसिंह ने बताया कि मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पिण्डवाड़ा थाना क्षेत्र में डीएसपी जेठूसिंह के निर्देशन में कार्रवाई की गई। थानाधिकारी चम्पाराम के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रोडवेज बस में सवार युवक से स्मैक बरामद की।

https://rajasthandeep.com/?p=2760 दवा दुकानों से रिश्वत का खेल, जितनी अच्छी ग्राहकी उतना ही ज्यादा रेट- दवा विक्रेता से मोटी रिश्वत ले रही ड्रग इंस्पेक्टर गिरफ्तार- कहा, तेरी दुकान अच्छी चलती है इसलिए दस हजार लूंगी… जानिए विस्तृत समाचार…

टोल नाके पर रोडवेज बस में कार्रवाई
पुलिस के अनुसार उदयपुर हाईवे पर मालेरा टोल नाके के समीप पुलिस ने उदयपुर से आ रही रोडवेज बस में कार्रवाई की। बस सवार युवक छोटी ब्रह्मपुरी (सिरोही) निवासी अरविंद उर्फ अश्विन पुत्र प्रेमशंकर पुरोहित के कब्जे से 12.9 ग्राम स्मैक बरामद की गई। आरोपी यह माल सिरोही ले जा रहा था। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि स्मैक उसके मोंटू उर्फ मनीष माली ने उदयपुर में दी थी। पुलिस अब उसके साथी मोंटू उर्फ मनीष की तलाश कर रही है।#sirohi. Intoxication coming from Udaipur in roadways bus, smack found near passenger

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button