crime newspalirajasthanपालीराजस्थान

फोम की आड़ में तस्करी, हाईवे पर शराब भरा ट्रक पकड़ा

  • दो युवक गिरफ्तार, इसमें से एक सिरोही निवासी
  • अन्य राज्य की है लाखों रुपए मूल्य की यह बरामद शराब
    पाली. आबकारी ने हाईवे पर कार्रवाई करते हुए शराब से भरा ट्रक जब्त किया है। दल ने लाखों रुपए मूल्य की शराब बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से एक आरोपी सिरोही निवासी है। ट्रक में फोम के पैकेट भरे हुए थे, जिसकी आड़ में शराब तस्करी की जा रही थी। बरामद माल की अनुमानित कीमत करीब सोलह लाख रुपए बताई जा रही है।

https://rajasthandeep.com/?p=2797 नशे के लिए घर की छत पर उगाया डोडा-पोस्त – टमाटर के पौधों की आड़ में अफीम की बुवाई, आरोपी गिरफ्तार… जानिए विस्तृत समाचार…

कुल 220 कर्टन शराब
आबकारी अधिकारी कैलाशचंद्र प्रजापति ने बताया कि दल ने कार्रवाई करते हुए 220 कर्टन अंग्रेजी शराब बरामद की है। यह माल हरियाणा में बिक्री के निर्मित है। इसे अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा था।

https://rajasthandeep.com/?p=2783 ठेकेदार नहीं लाता मजदूर, स्कूली बच्चे उतारते पोषाहार – झाडू लगाने से लेकर पोषाहार उठाने तक का जिम्मा बच्चों पर- किताब-पेन संभालने वाले हाथों में भार उठा रहे स्कूली बच्चे… जानिए विस्तृत समाचार…

भाग गया तो पीछा कर पकड़ा
कार्रवाई के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर ट्रक जीजे 06 बीटी 8064 को रूकवाया गया। दल ने पीछा करते हुए यह ट्रक चोटीला के पास एक होटल के समीप पकड़ा। इस दौरान एक आरोपी को मौके से ही पकड़ लिया, जबकि दूसरा भाग गया। उसे भी पीछा कर दबोच लिया गया।

https://rajasthandeep.com/?p=2778 वाहनों की जांच कर रहे डीटीओ इंस्पेक्टर पर जानलेवा हमला- चेक पोस्ट पर कार में आए युवकों ने कुल्हाड़ी से किए वार, पुलिस में चार जनों पर नामजद मामला दर्ज … जानिए विस्तृत समाचार…

इन दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
आबकारी अधिकारी ने बताया कि ट्रक में फोम के पैकेट भरे हुए थे। इनके नीचे शराब के कर्टन छिपाए रखे थे। कार्रवाई में दातिया खामनी (मथुरा-उत्तरप्रदेश) निवासी राजकुमार पुत्र बच्चूसिंह जाट व सिरोही में टांकरिया निवासी हितेन्द्रसिंह पुत्र राजेन्द्रसिंह भाटी को गिरफ्तार किया गया।#pali.smuggling under the guise of fom- caught a truck full of liquor on the highway

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button