हाथी दांत का तस्कर निकला पुलिस अधिकारी, एसओजी ने दबोचा
- करीब तीन करोड़ के हाथी दांत व डेढ़ लाख नकदी जब्त
- लोडेड रिवॉल्वर लेकर घूम रहे एसआई समेत तीन गिरफ्तार
जयपुर. उत्तरप्रदेश (UP) में पुलिस अधिकारी (SI) हाथी दांत की तस्करी में संलिप्त पाया गया। पुलिस उप निरीक्षक अपने दो साथियों के साथ लोडेड रिवॉल्वर लेकर जयपुर में घूम रहा था। एसओजी (SOG) ने कार्रवाई करते हुए तीनों को दबोच लिया। इनके पास से करीब तीन करोड़ रुपए मूल्य के हाथी दांत व लगभग डेढ़ लाख रुपए नकदी बरामद की गई है। एसओजी को इनके पास से वन्यजीवों के नाखून, दांत व खाल मिलने का अंदेशा था। संदेह के आधार पर कार्रवाई में हाथी दांत व नकदी जब्त किए गए।
लग्जरी वाहन में घूम रहे थे
जानकारी के अनुसार एसओजी ने रविवार दोपहर हाथी दांत की तस्करी का खुलासा किया है। हरदोई (UP) के उपनिरीक्षक नाजुदीन खां व उसके दो साथियों को हाथी दांत, डेढ़ लाख नकदी व हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया। ये तीनों जने लग्जरी वाहन में जयपुर में घूम रहे थे। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उप निरीक्षक के साथ ही नादिर अली उर्फ शाहरुख खां व गुलाम खां को भी गिरफ्तार किया गया। तीनों उत्तरप्रदेश में हरदोई के निवासी है।
करीब तीस किलों हाथी दांत मिला
एसओजी अधिकारी बताते हैं कि तस्करों के पास से 35 नग हाथी दांत मिले हैं। इनका वजन 30 किलो है। जिनकी कीमत करीब 3 करोड़ रुपए है। एक लोडेड रिवॉल्वर, 6 जिंदा कारतूस व एक लाख 50 हजार रुपए बरामद हुए किए गए। आरोपी एमआई रोड, जालूपुरा, पोलो विक्ट्री व गवर्मेंट हॉस्टल के आसपास घूम रहे थे। बताया जा रहा है कि ये लोग हाथी दांत बेचने के लिए घूम रहे थे।#jaipur. ivory smuggler turns out to be a police officer, SOG caught them with two accuse