crime newsrajasthanजयपुरराजस्थान

जंवाई के जूतों में सोना, ससुरालियों के लिए तस्करी

  • दुबई से जूते में लाया गोल्ड, एयरपोर्ट पर पकड़ा गया
    जयपुर. दुबई में मिले अपने ससुराल वाले के पास से वह जूते पहनकर आया था। जूतों में गोल्ड था, जिसे जयपुर में एसरपोर्ट के बाहर ही देना था। लेकिन, जंवाई राजा कस्टम की नजर में आ गए। पूछताछ में पकड़े गए तथा उसके जूतों से करीब बीस लाख रुपए मूल्य का सोना बरामद किया गया। मामले में इस यात्री समेत सोने की डिलीवरी लेने वाले एक जने को हिरासत में लिया गया है।

जंवाई को पहनाए थे जूते
जयपुर एयरपोर्ट (JAIPUR AIRPORT) पर गोल्ड तस्करी मामले में कस्टम ने आज एक पैसेंजर और सोना लेने आए रिसीवर को पकड़ा है। पैंसेजर दुबई में मजदूरी करता है। वह अपने जूतों में 19.45 लाख रुपए कीमत का सोना पेस्ट के रूप में छिपाकर लाया था। ये जूते सोना भेजने वाले व्यक्ति ने पैसेंजर को अपने गांव का जंवाई बताकर पहनाए थे।

https://rajasthandeep.com/?p=2890 अवैध खनन: ब्लास्टिंग में ढह गया पहाड़, दब गई मशीनरी- पत्थर लगने से दो जने गंभीर घायल, भागकर जान बचाई… जानिए विस्तृत समाचार…

संदेह में पीछा किया तो मामला खुला
कस्टम (CUSTOM) के असिस्टेंट कमिश्नर भारत भूषण अटल ने बताया कि पैसेंजर स्पाइस जेट की फ्लाइट के जरिए दुबई से जयपुर पहुंचा था। यहां एयरपोर्ट पर उसके बैग की एक्सरे चैकिंग में कुछ नहीं मिला। इसके बाद उसकी बॉडी को मेटल डिटेक्टर से चैक किया तब भी कुछ नहीं निकला। हमें जो पहले से इनपुट मिला था, उसके आधार पर शक था। एयरपोर्ट के बाहर तक पैसेंजर का पीछा किया तो मामला खुला।

https://rajasthandeep.com/?p=2887 फाइनेंस कंपनी ने अवैध रूप से काटी राशि, भरना पड़ेगा जुर्माना- जिला उपभोक्ता आयोग के आदेश, ए.यू. फाइनेंस पर सेवा दोष का आरोप… जानिए विस्तृत समाचार…

जूते उतार चप्पलें पहनी तो पकड़ा गया
एयरपोर्ट के बाहर निकलते ही पैसेंजर ने अपने जूते खोले और बैग में रख चप्पल पहन ली। जूतों को एक डिब्बे में रखकर रिसीवर को देने लगा। तब उसे पकड़ लिया गया। पूछताछ की तो उसने गोल्ड लाने की बात स्वीकारी पैसेंजर और रिसीवर को एयरपोर्ट लाकर जूतों की जांच की तो उसमें से पॉलिथिन के दो पैकेट में पेस्ट फॉर्म में करीब 370 ग्राम सोना मिला। इसकी बाजार कीमत 19 लाख 45 हजार 674 आंकी गई।

https://rajasthandeep.com/?p=2878 दोपहर से शाम तक लड़ाई, फायरिंग कर वाहन फूंके- गाडिय़ों में आए बदमाशों ने किए फायर, होटल व वाहनों में पेट्रोल छिड़क आग लगाई… जानिए विस्तृत समाचार…

दो हजार के लिए सोने की तस्करी
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि नागौर निवासी यह यात्री दुबई में टाइल्स लगाने का काम करता है। दुबई में ही उसे एक जानकार मिला, जो उसके ससुराल का रहने वाला है। उसे चप्पल में देखा तो कहा कि मैं तुझे जूते दे रहा हूं इसे पहनकर चले जाओ। तुम तो हमारे गांव के जंवाई हो। उसी ने बताया था कि इन जूतों में गोल्ड है, जो एयरपोर्ट के बाहर एक जानकार व्यक्ति को देना था। इसके बदले में उसे दो हजार रुपए मिलने वाले थे। दुबई में उसी व्यक्ति ने उसका जयपुर का एयर टिकट भी करवाया था।#jaipur . Gold brought in shoes from Dubai, caught at the airport

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button