ग्राहक बनकर आए युवक चुरा ले गए दस लाख रुपए
- नकदी भरा बैग चुराने की घटना सीसीटीवी में कैद
सांचौर. शहर के न्यू बस स्टेशन स्थित कपड़े के नामी कारोबारी के यहां ग्राहक बनकर आए अज्ञात युवक करीब दस लाख रुपए चुरा ले गए। वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। वारदात के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
जानकारी के अनुसार सारण टॉवर स्थित सपना क्लोथ स्टोर में चोरी की वारदात हुई। फुटेज में दिख रहा है कि पांच युवक ग्रुप बनाकर दुकान के आसपास रैकी कर रहे हैं। इसमें से तीन युवक दुकान में गए। इनके मुंह पर रूमाल बांधा हुआ था। एक युवक काउंटर कैश के पास बैठ गया। वहीं दो युवकों ने दुकान मालिक मोतीराम कांवा को कपड़े खरीदने का कहते हुए बातों में उलझाया। इस दौरान पीछे से काउंटर के पास बैठे युवक ने रुपयों से भर बैग पार किया। इसी दौरान साथ में खड़ा दूसरा युवक उसके पास आता है और बैग लेकर फरार हो जाता है। अन्य युवक जो आसपास होते हैं वे भी वहां से निकल जाते हंै।
घंटेभर बाद पता चला चोरी हो गई
वारदात के बाद आरोपी नकदी से भरा बैग लेकर फरार हो गए। घटना के करीब एक घंटे बाद जब उन्होंने काउंटर चैक किया तो बैग गायब मिला। इससे दुकान में हड़कम्प मच गया। दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज जांचे तो वारदात का पता चला। वारदात 12 बजकर 20 मिनट पर होना बताया है। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
शुरू किया तलाशी अभियान
उधर, सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथसिंह सहित जाब्ता पहुंचा तथा मौका-मुआयना किया। आरोपियो की धरपकड़ के लिए प्रमुख रास्तों पर नाकाबंदी करवाई गई। रानीवाड़ा, भीनमाल, जालोर, चितलवाना व गुजरात के आसपास क्षेत्र में सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया।#sanchore. Youth who came as a customer stole ten lakh rupees