
- पंचायतों में निर्माण कार्य का बकाया था बिल
- पंचायत समिति का कैशियर व दलाल रंगे हाथ गिरफ्तार
सांचौर. पंचायतों में निर्माण कार्यों का बिल जारी करने के बदले में लाखों रुपए की रिश्वत ली जा रही है। एक बिल के बदले में करीब साढ़े ग्यारह लाख रुपए की घूस मांगी गई। दलाल के जरिए दो लाख रुपए लेते हुए कैशियर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। एसीबी (ACB) टीम ने सांचौर (SANCHORE) तहसील की सरनाऊ (SARNAU) पंचायत समिति में कार्रवाई की।
एसीबी अधिकारी बताते हैं कि पंचायत समिति में निर्माण कार्य का बिल पास करने की एवज में रिश्वत मांगे जाने की शिकायत मिली थी। परिवादी ने बताया कि पंचायत समिति सरनाऊ का कनिष्ठ सहायक कम कैशियर अपने दलाल गुंदाऊ के ई मित्र संचालक रिड़मलराम के जरिए कमीशन के रूप में 11.34 लाख रुपए की रिश्वत मांग रहा है। इस पर मामले का सत्यापन कराया गया। इसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए लाछड़ी (सांचौर) निवासी श्रवणकुमार गोयल पुत्र आसुलाल मेघवाल हाल कनिष्ठ सहायक कम कैशियर कार्यालय पंचायत समिति सरनाऊ व उसके दलाल रिड़मलराम को परिवादी से दो लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
इन्होंने की कार्रवाई
कार्रवाई एसीबी जोधपुर के उप महानिरीक्षक कैलाश बिश्नोई के सुपरविजन में जालोर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महावीरसिंह राणावत के नेतृत्व में की गई। निरीक्षक राजेन्द्रसिंह व टीम ने ट्रेप कार्रवाई को अंजाम दिया। एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एमएन के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
भूमिगत हो गए कार्मिक
उधर, पंचायत समिति में एसीबी की कार्रवाई से हड़कम्प मच गया। संाचौर पंचायत समिति में लेखा शाखा के कार्मिक भी भूमिगत हो गए। बताया जा रहा है कि एसीबी टीम पूछताछ के सिलसिले में सांचौर पंचायत समिति भी पहुंंची, लेकिन कार्मिक नहीं मिले। वहीं, गिरफ्तार आरोपियों के आवास व अन्य ठिकानों की तलाशी ली जा रही है।#jalore /sanchore . Cashier and broker of Panchayat Samiti arrested red handed