रात के अंधेरे में अवैध खनन, खोद ले गए मिट्टी

- ग्रामीणों के विरोध जताने पर रूका काम
- परस्पर समझाइश से मामला निपटाने की कवायद
सरूपगंज. वाटेरा पंचायत क्षेत्र की नाड़ी में अवैध रूप से खनन का मामला सामने आया है। रात के अंधेरे में कुछ लोग अवैध रूप से मिट्टी खोदकर ले गए। मामले की भनक लगने पर ग्रामीण एकत्र हुए तथा काम रूकवाया। हालांकि ग्रामीणों ने अवैध रूप से खनन करने वाले के विरुद्ध पुलिस में मामला दर्ज करवाने की बात कही है, लेकिन कुछ लोग आपसी समझाइश से मामला निपटाने की भी कवायद कर रहे हैं। ऐसे में पुलिस थाने तक पहुंचने के बावजूद दोपहर तक मामला दर्ज नहीं करवाया गया था।
यह है मामला
वाटेरा गांव की नाड़ी में कुछ लोगों ने रात को खुदाई शुरू कर दी। यहां से मिट्टी ट्रैक्टर ट्रॉलियों में भरकर अन्य जगह पहुंचाई गई। ग्रामीणों को इस बात की जानकारी मिली तो विरोध जताया और काम रूकवा दिया। रविवार सुबह ग्रामीण पुलिस थाने भी पहुंचे, लेकिन आपसी समझाइश से मामला निपटाने की कवायद भी जारी रही।
खनिज विभाग की चुप्पी समझ से परे
बताया जा रहा है कि गांव के किसी व्यक्ति ने ही ट्रैक्टर लगाकर खुदाई शुरू की थी। इसलिए परस्पर समझाइश से मामला निपटाया जा रहा है। पंचायत स्तर पर भले ही यह कवायद करना मुनासिब हो, लेकिन इस मामले में खनिज विभाग की चुप्पी समझ से परे हैं। गांव में अवैध रूप से नाड़ी खुदाई के बावजूद विभाग को इसकी जानकारी तक नहीं है। ऐसे में अवैध खनन के मामलों पर रोक किस तरह लग पाएगी, कहना मुश्किल है।
लगातार हो रहा राजस्व नुकसान
उल्लेखनीय है कि वाटेरा क्षेत्र में पहले भी निजी कंपनियों की ओर से अवैध खनन के मामले सामने आ चुके हैं। लगातार हो रहे राजस्व नुकसान के बावजूद विभागीय अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं। ऐसे में अवैध खनन को भी शह मिल रही है।#Sarupganj/sirohi. Case of illegal mining in Nadi of Vatera Panchayat area