crime newsrajasthanजैसलमेरराजस्थान

हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आई यात्री बस, तीन की मौत

  • करंट से कई अन्य झुलसे, मेले से लौट रहे थे श्रद्धालु
    जैसलमेर. जैसलमेर-चेलक मार्ग पर हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आने से यात्री बस में सवार तीन जनों की मौत हो गई। करंट से कई यात्री झुलस गए। हादसे के बाद झुलसे लोगों को अस्पताल ले जाया गया। वहीं, पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। बस में सवार यात्री मंदिर के दर्शन कर लौट रहे थे।

https://rajasthandeep.com/?p=2999 अवैध खनन पर नहीं लग रही लगाम, नदियां कर दी छलनी, फर्राटा भरते वाहनों से हरदम हादसे का अंदेशा … VIDEO जानिए विस्तृत समाचार…

जानकारी के अनुसार चेलक मार्ग स्थित डेयरी के पास यात्री बस बिजली लाइन की चपेट में आ गई। बस में करंट प्रवाहित होने से दो सगे भाई व एक अन्य की मौत हो गई। मृतक खिंया गांव के बताए जा रहे हैं। करंट लगने से करीब आधा दर्जन लोग झुलस गए। अधिकारी बताते हैं कि हादसे के बाद जांच के आदेश दे दिए हैं। इस मामले में तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी गई है। दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई किए जाने की बात कही गई है।

मुख्यमंत्री ने भी संवेदना व्यक्त की
उधर, हादसे के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने ट्विट किया कि जैसलमेर में बस में करंट से तीन लोगों की मृत्यु अत्यंत दुखद है, शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं, ईश्वर उन्हें इस कठिन समय में संबल प्रदान करें एवं दिवंगतों की आत्मा को शांति प्रदान करें। दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना है।

https://rajasthandeep.com/?p=2993 रणकपुर घाट में बेकाबू कार खाई में गिरी, एक जिंदा जला- कई फीट नीचे गिरी कार में आग से हुए विस्फोट … VIDEO जानिए विस्तृत समाचार…

मेले से वापस आ रहे थे
बताया जा रहा है कि बस में सवार लोग गुहड़ा गांव में एक मंदिर से लौट रहे थे। गांव में सदारामजी महाराज के मेले में शिरकत के बाद ये सभी लौट रहे थे। इस दौरान बस चेलक मार्ग पर हाईटेंशन बिजली लाइन की चपेट में आ गई।

पीडि़तों से मिले अधिकारी
सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा झुलसे लोगों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं, विधायक रूपाराम, जिला कलक्टर प्रतिभासिंह, पुलिस अधीक्षक भंवरसिंह भी पहुंचे तथा घटना के सम्बंध में जानकारी ली। मृतकों के परिजन एवं पीडि़तों को ढाढ़स बंधाया।#Jaisalmer. Three people died in passenger bus after being hit by high tension power line on Jaisalmer-Chelak road

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button