crime newsrajasthanजयपुरधौलपुरराजस्थान

बस तो यूं ही चालेगी, डर लागे तो कूद जाओ

  • ओवरक्राउड यात्री बस को ओवरस्पीड से दौड़ाया
  • गुस्साएं यात्रियों ने कंडक्टर को पीटा, चालक भाग गया

जयपुर. रोडवेज में अनुबंधित बस को चालक अपनी मनमर्जी से दौड़ा रहे हैं। यात्रियों की जान जोखिम में डाली जा रही है, लेकिन प्रशासनिक स्तर पर जांच के कोई प्रबंध नहीं किए जा रहे। ताजा मामला मंगलवार देर रात बस्सी थाना क्षेत्र का है। यहां यात्रियों से भरी ओवरक्राउड बस को चालक ने ओवरस्पीड से दौड़ाया। जान जोखिम में देख यात्री चिल्लाए तो चालक ने कहा बस तो यूं ही चलेगी, जिसे डर लगे वह बस से कूद सकता है। इसके बाद यात्रियों ने किसी तरह बस रूकवाई तथा कंडक्टर को पकड़ कर धुनाई कर दी। पिटाई के डर से चालक भी बस रोक कर भाग गया।

https://rajasthandeep.com/?p=3011 न कायदा और न कानून, आबकारी की आंखों पर पट्टी- जिम्मेदारों की सरपरस्ती में हर समय बिक रही शराब, जिला मुख्यालय से लेकर गुजरात बॉर्डर तक मौज ही मौज… जानिए विस्तृत समाचार…

जयपुर से निकली थी बस
जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात करीब साढ़े ग्यारह बजे बस्सी थाना क्षेत्र में इस तरह का एक प्रकरण सामने आया। धौलपुर डिपो की एक अनुबंधित बस जयपुर के सिंधी कैंप से रवाना हुई थी। जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर बस्सी और उससे पहले भी सवारियों को बस में बैठाया गया। बस में क्षमता के दोगुने यात्रियों को बैठा कर चालक तेज गति से बस दौड़ाने लगा। हाईवे पर लहराती हुई बस को देखते हुए यात्री डर गए। बाद में बस रूकवाई गई।

https://rajasthandeep.com/?p=3012 प्रदेश में उबल रहा पारा, पहली बार 40 पार- अधिकतर जिलों में बढ़ा अधिकतम पारा, झुलसा रहे गर्म हवा के थपेड़े, बढ़ रही मुश्किल… जानिए विस्तृत समाचार…

गुस्साए यात्रियों ने की धुनाई
बताया जा रहा है कि ओवरस्पीड से दौड़ रही बस को देखकर यात्रियों ने विरोध किया तो चालक ने किसी की परवाह नहीं की। वह बोला कि जिसे परेशानी हो रही है वह बस से कूद जाए। बस तो ऐसे ही चलेगी। इस पर यात्रियों का गुस्सा भड़क गया। इसके बाद विरोध बढऩे लगा तो बस साइड में लगाकर चालक भाग गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

https://rajasthandeep.com/?p=2996 गोचर में अवैध खनन: न पंचायत को परवाह और न खनिज विभाग को ध्यान- पर्यावरण व राजस्व को नुकसान को बावजूद मूकदर्शक बने अधिकारी… जानिए विस्तृत समाचार…

नशे की हालत में थे चालक-परिचालक
यात्रियों ने बताया कि चालक देवेंद्र व परिचालक विकास दोनों ही नशे की हालत में थे। यात्रियों ने परिचालक की पिटाई कर दी, लेकिन चालक भाग निकला। बाद में सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा परिचालक को गिरफ्तार कर लिया। बस जब्त कर चालक की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।#jaipur/dhaulpur. Overcrowded passenger bus ran at overspeed, angry passengers beat up the conductor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button