गोचर में मिट्टी का अवैध खनन: नामजद मामला दर्ज

- खनिज विभाग की टीम ने किया मौका मुआयना
- राजस्थान दीप ने प्रमुखता से उठाया था मामला
सिरोही. सरूपगंज क्षेत्र में गोचर भूमि से मिट्टी खोद ले जाने के मामले को खनिज विभाग ने गंभीरता से लिया है। विभागीय अधिकारियों ने वाटेरा व भीमाना पंचायत क्षेत्र में मौका-मुआयना किया तथा मिट्टी के अवैध खनन को लेकर पुलिस में मामला दर्ज करवाया। खनिज विभाग की ओर से नारायणलाल सिरवी व राजू चौधरी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी गई है।
उल्लेखनीय है कि गोचर भूमि में रातोंरात मिट्टी का अवैध खनन किए जाने की शिकायत मिली थी। राजस्थान दीप ने इस मामले को प्रमुखता से उठाया। इस पर अधिकारी हरकत में आए तथा मामले की जांच की। मिट्टी का अवैध खनन पाया जाने पर खननकर्ताओं के विरुद्ध पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया गया है।
खनिज विभाग भी कर रहा जांच
खनिज विभाग के फोरमैन सुमनकुमार बताते हैं कि मिट्टी के अवैध खनन को लेकर जांच रिपोर्ट तैयार की है। खाखरवाड़ा निवासी नारायणलाल सिरवी व वाटेरा निवासी राजू चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया है। अन्य आरोपी होंगे तो जांच में सामने आ जाएगा।
रातोंरात खोद ले गए मिट्टी
बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही वाटेरा व भीमाना गांव से सटे गोचर में मिट्टी का अवैध खनन किया गया था। खननकर्ता गोचर भूमि से रातोंरात भारी मात्रा में मिट्टी खोद ले गए। ग्रामीणों ने इस सम्बंध में पंचायत को भी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
पहले आपसी सहमति से निपटाया था
इस मामले में वाटेरा व भीमाना पंचायत के सरपंच बताते हैं कि गांव के ही कुछ लोगों ने मिट्टी खोदी थी। थोड़ी सी मिट्टी खोद ले गए थे इसलिए आपसी सहमति से मामला निपटा दिया गया। पर्यावरण व राजस्व को नुकसान का मामला होने से यह प्रकरण जब खनिज विभाग के ध्यान में आया तो जांच शुरू हुई। इसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा।

शिकायत करने वालों पर लाठियों से हमला
उधर, अवैध खनन मामले की शिकायत करने वाले युवकों ने मारपीट का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि खनिज विभाग की टीम मौका-मुआयना करने पहुंची तो वे लोग भी गए थे। टीम के जाने के बाद वे लोग वहां से लौटे। उस समय अवैध खनन करने वाले लोगों ने उनका पीछा किया तथा मारपीट की। वाटेरा निवासी भूराराम घांची ने इस सम्बंध में पुलिस में रिपोर्ट देकर बताया कि खनिज विभाग की टीम को मौका दिखाने के बाद वह अपने साथी नरेंद्रसिंह के साथ बाइक पर लौट रहा था। इस दौरान सरगामाता मंदिर के पास नारायणलाल सिरवी ने अपने साथियों के साथ उसे रोका तथा लाठियों से हमला किया। गले में पहनी सोने की चेन व जेब से नकदी छीन ले गए।#sirohi . Illegal mining of soil in Gochar: Nominated case registered