crime newsACBrajasthanअलवरकोटाराजस्थान

परिवहन नाके पर एसीबी का छापा, इंस्पेक्टर समेत दस गिरफ्तार

  • कार्रवाई के दौरान राशि फेंक भागने लगे कर्मचारी
  • ट्रक चालकों से दलालों के जरिए अवैध वसूली

कोटा/अलवर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की कोटा (KOTA) इकाई ने शाहजहांपुर परिवहन नाके पर कार्रवाई करते हुए अवैध वसूली का मामला पकड़ा। ट्रक चालकों से राशि वसूलने के मामले में एक इंस्पेक्टर समेत दस कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई के दौरान कर्मचारी हाथ में पकड़ी राशि फेंक भागने का प्रयास करने लगे, लेकिन दबोच लिए गए। एक दलाल के घर पर भी तलाशी ली गई, जहां से लाखों रुपए बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपियों में परिवहन निरीक्षक, दो दलाल व अन्य सात संविदा कर्मचारी शामिल है। कार्रवाई में ट्रक चालकों से वसूले तीन लाख व दलाल के पास से नौ लाख यानि कुल 12 लाख रुपए बरामद किए गए। वहीं, परिवहन निरीक्षक के घर एवं अन्य ठिकानों पर भी तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।#Transport_department_shahjhanpur

https://rajasthandeep.com/?p=3045 लाइसेंस की दलाली में फंसा डीटीओ, दो दलाल भी दबोचे, दो माह का बकाया 2.61 लाख कमीशन मांगा- जिला परिवहन अधिकारी व दो दलाल गिरफ्तार… जानिए विस्तृत समाचार…

इनको किया गिरफ्तार
एसीबी मुख्यालय के निर्देश पर कोटा एसीबी की टीम ने अलवर की टीम के साथ मिलकर अलवर के शाहजहांपुर में परिवहन विभाग के कर संग्रहण केंद्र पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। टीम ने परिवहन विभाग के इंस्पेक्टर रविंद्रसिंह भाटी व उसके दलाल रविंद्रसिंह चौहान, लीलाराम, गजेंद्रसिंह, विक्रमसिंह, गार्ड लोकेश, कैलाश सहित दस जनों को 12 लाख रुपए की अवैध रकम के साथ गिरफ्तार किया है। यह राशि अवैध रूप से वसूली गई थी।

https://rajasthandeep.com/?p=3054 ‘मैं एक हजार करोड़ का आदमी हूं, क्या बिगाड़ लोगेÓ- रिश्वत लेते धरा गया प्रशंसनीय राज्य सेवा के लिए सम्मानित अधिकारी, अफसर के घर से मिले कई करोड़ नकद व करोड़ों की सम्पत्ति के दस्तावेज … जानिए विस्तृत समाचार…

लगातार निगरानी के बाद छापा मारा
कोटा एसीबी के एएसपी ठाकुर चंद्रशील ने बताया कि शाहजहांपुर नाके पर ट्रक चालकों से अवैध वसूली की सूचना पर टीम ने सत्यापन करवाया। लगातार निगरानी के बाद रविवार अलसुबह चार बजे करीब नाके पर रेड की गई। इस दौरान ट्रक चालकों से अवैध वसूली कर रहे निजी व्यक्ति गजेंद्रसिंह को रंगे हाथ पकड़ा। अवैध रूप से वसूल राशि रखने के संभावित ठिकानों की तलाशी ली गई।

https://rajasthandeep.com/?p=3062 पे्रमिका के लिए पत्नी को छोड़ा, अब प्रेमिका की हत्या कर खुदकुशी कर ली, हाथ मांगने गया तो प्रेमिका की मां ने मना कर दिया, सुसाइड नोट जेब में लेकर गया … जानिए विस्तृत समाचार…

दलाल के घर से मिली लाखों की राशि
टीम की जांच के दौरान तलाशी लेने पर परिवहन निरीक्षक रविंद्रसिंह भाटी व अन्य कार्मिक, संविदाकर्मी एवं निजी व्यक्तियों के कब्जे से अवैध वसूले गए करीब 84 हजार बरामद किए गए। चेकपोस्ट के पास केबिन में दलाल रविंद्रसिंह चौहान के पास से अवैध रूप से वसूले 2 लाख 6 हजार रुपए बरामद किए गए। परिवहन विभाग के अवैध वसूली से संबंधित कागजात भी जब्त किए। दलाल रविंद्रसिंह चौहान के चौबारा गांव स्थित घर की तालशी ली गई। यहां बेडरूम में अलमारी से करीब 8 लाख 85 हजार व अवैध वसूली से संबंधित कागज बरामद किए गए।#kota/alwar. ACB raid on transport checkpost, ten arrested including inspector

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button