crime newsACBjalorerajasthansirohiजालोरराजस्थानसिरोही

डेयरी बूथ संचालक से मांगी रिश्वत, खाद्य सुरक्षा अधिकारी ट्रेप

  • सैम्पल नहीं लेने की एवज में मांगी मासिक बंधी
  • दफ्तर में कर्मचारी के जरिए रिश्वत लेते गिरफ्तार

सिरोही. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने स्वास्थ्य महकमे (HEALTH_DEPARTMENT_SIROHI) में कार्रवाई करते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी (FSO) व उसके एक कर्मचारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने एक डेयरी बूथ संचालक से फूड सैम्पल नहीं लेने की एवज में रिश्वत मांगी थी। मासिक बंधी के तौर पर मांगी गई यह रिश्वत कार्यालय में ही अपने कर्मचारी के जरिए ली जा रही थी। एसीबी टीम ने मामले का सत्यापन कर ट्रेप कार्रवाई को अंजाम दिया। सोमवार को सिरोही में कार्यरत खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोदकुमार शर्मा पुत्र रामकिशन व उसके चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विशाल पुत्र मदनसिंह को रंगे हाथ गिरफ्तार किया। एसीबी इनसे पूछताछ कर रही है। साथ ही इनके आवास व अन्य ठिकानों पर भी तलाशी ली जा रही है।

https://rajasthandeep.com/?p=3082 केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट, 6 मजदूर जिंदा जले – अलसुबह आग लगते ही रिएक्टर में विस्फोट, लगातार हादसे पर सुरक्षा जांच में अनदेखी… जानिए विस्तृत समाचार…

मासिक बंधी के मांगे 22 हजार रुपए
एसीबी के महानिदेशक भगवानलाल सोनी ने बताया कि परिवादी ने इस सम्बंध में एसीबी की जालोर इकाई को शिकायत दी थी। इसमें बताया था कि उसके डेयरी प्रतिष्ठान से फूड सैम्पल नहीं लेने की एवज में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद शर्मा मासिक बंधी मांग रहा है। उसने अपने कर्मचारी विशालसिंह के जरिए पिछले छह माह की मासिक बंधी के रूप में 22 हजार रुपए रिश्वत मांगी है।

https://rajasthandeep.com/?p=3066 परिवहन नाके पर एसीबी का छापा, इंस्पेक्टर समेत दस गिरफ्तार- कार्रवाई के दौरान राशि फेंक भागने लगे कर्मचारी, ट्रक चालकों से दलालों के जरिए अवैध वसूली… जानिए विस्तृत समाचार…

इस तरह हुई कार्रवाई
एसीबी टीम ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू की। एसीबी जोधपुर के उप महानिरीक्षक कैलाशचंद बिश्नोई के सुपरविजन में जालोर एएसपी महावीरसिंह राणावत के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन करवाया गया। इसके बाद पुलिस निरीक्षक राजेन्द्रसिंह चारण मय टीम ने सिरोही में ट्रेप कार्रवाई को अंजाम दिया।

https://rajasthandeep.com/?p=3011 न कायदा और न कानून, आबकारी की आंखों पर पट्टी- जिम्मेदारों की सरपरस्ती में हर समय बिक रही शराब, जिला मुख्यालय से लेकर गुजरात बॉर्डर तक मौज ही मौज… जानिए विस्तृत समाचार…

मौजूदगी में ही ली गई रिश्वत
अधिकारी बताते हैं कि परिवादी से 22 हजार रुपए मांगे गए थे। रिश्वत लेकर उसे सिरोही स्वास्थ्य विभाग स्थित खाद्य निरीक्षक कार्यालय में बुलाया गया। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने उससे राशि ली तथा 17 हजार रुपए की रिश्वत रखते हुए पांच हजार रुपए उसे वापस लौटा दिए। इसके बाद इशारा मिलते ही एसीबी टीम ने कर्मचारी व कार्यालय में ही मौजूद खाद्य सुरक्षा अधिकारी को गिरफ्तार कर लिया।#sirohi food safety officer bribe demand to Dairy booth operator

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button