- तीन फाइल क्लीयर करने पर मिली राशि
- बैग में भरकर कार से जा रहा था जयपुर
जोधपुर. एसीबी ने आकस्मिक जांच कार्रवाई में उपनिवेशन विभाग के वरिष्ठ सहायक (बाबू) को पकड़ लिया। उसके पास से कार में लाखों रुपए नकदी बरामद की गई। वह तीन फाइल क्लीयर करने की एवज में लिए गए रुपयों को साहब के घर पहुंचाने जा रहा था। एसीबी ने उसकी कार से 18.25 लाख रुपए बरामद किए है। एसीबी की गिरफ्त में आए वरिष्ठ सहायक के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है।
पिछली सीट पर ही मिल गए रुपए
एसीबी अधिकारी बताते हैं कि किसी निजी कार से रिश्वत के लाखों रुपए लेकर जाने की सूचना थी। इस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए टोल नाके के पास कार को रूकवाया। तलाशी लेने पर पिछली सीट पर ही नकदी भरे बैग मिल गए। एसीबी टीम उसके आवास व अन्य ठिकानों पर तलाशी ले रही है।
आगे बैठा था, पीछे नकदी भरे बैग रखे
एसीबी के उप महानिरीक्षक कैलाशचंद्र विश्नोई ने बताया कि जोधपुर ग्रामीण के एएसपी ओमप्रकाश चौधरी के नेतृत्व में एक टीम ने रामपुरा टोल नाके पर एक कार की तलाशी ली। कार में चालक के पास सीट पर उपनिवेशन विभाग के नाचना कार्यालय में वरिष्ठ सहायक कैलाशचंद्र जाट बैठा मिला। पीछे की सीट पर दो बैग रखे हुए थे। जिनकी तलाशी लेने पर 18.25 लाख रुपए मिले। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने से एसीबी ने यह राशि संदिग्ध मानते हुए बाबू कैलाशचंद्र को गिरफ्तार कर लिया।
उपायुक्त को देने जा रहा था
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि जैसलमेर में उपनिवेशन विभाग में कार्यरत यह वरिष्ठ सहायक अपने अधिकारी को राशि देने जा रहा था। बताया जा रहा है कि तीन फाइल निपटाने के बाद यह राशि मिली थी, जिसे लेकर वह उपनिवेशन विभाग के उपायुक्त को उसके जयपुर स्थित घर देने जा रहा था। इस दौरान मथानिया के पास रामपुरा टोल नाके पर पकड़ लिया गया।#jaisalmer/jodhpur.Babu was caught: was going to give bribe of lakhs to Sahib’s house