- अज्ञात बीमारी की चपेट में आने से बच्चों की मौत
- प्रशासन की अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील
सिरोही. सरूपगंज के समीप फूलाबाई का खेड़ा गांव में अज्ञात बीमारी की चपेट में आने से सात बच्चों की मौत का अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है। प्रारंभिक तौर पर इसे वायरल जनित बीमारी बताया जा रहा है, लेकिन सही जानकारी सर्वे रिपोर्ट आने के बाद ही मिल सकेगी। अभी गांव में चिकित्सकीय टीम घर-घर दस्तक दे रही है। वहीं, गनीमत रही कि दिनभर में एक भी नया रोगी सामने नहीं आया है। उधर, जिला प्रशासन ने अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की भी अपील की है। उल्लेखनीय है कि बीते चार दिनों में ही फूलाबाई खेड़ा क्षेत्र में अज्ञात बीमारी से बच्चों की मौत का मामला सामने आया है। बच्चों की एक साथ हो रही मौतों के बाद लोगों में भय व्याप्त है। विभागीय स्तर पर गांव में सर्वे करवाया जा रहा है, ताकि बीमारी के बारे में जानकारी जुटाई जा सके।
आज नहीं मिला कोई नया रोगी
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गांव में दस टीमें लगातार सर्वे कर रही है। घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया जा रहा है। अब तक करीब 500 घरों का सर्वे किया जा चुका है। स्टेट नोडल ऑफिसर आईडीएसपी डॉ.प्रवीण असवाल एवं कार्यवाहक सीएमएचओ डॉ.महेशकुमार गौतम क्षेत्र में निरंतर भ्रमण कर रहे हैं। शुक्रवार को अभी तक कोई भी नया रोगी नहीं मिला है।
जिला प्रशासन की अपील, घबराए नहीं
उधर, जिला कलक्टर डॉ.भंवरलाल ने क्षेत्र में सामान्यत: स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि किसी भी अफवाह या गलत जानकारी पर ध्यान नहीं दें और न ही घबराएं। चिकित्सकीय परामर्श व उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र से सम्पर्क करने का आग्रह किया है।
बालक की मौत निमोनिया से होना बताया
जिला कलक्टर ने बताया कि नई धनारी गांव में तीन वर्षीय हितेश माली की आकस्मिक मृत्यु के संबंध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से रिपोर्ट प्रस्तुत की गई है। इसके अनुसार बालक करीब पखवाड़ेभर से खांसी, जुकाम व बुखार से पीडि़त था। सरूपंगज के एक निजी अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। रात को अचानक तबीयत खराब होने से अस्पताल ले जाते समय उसका दम टूट गया। सम्भवतया निमोनिया इसका कारण बताया गया है। बालक के परिवार में अन्य सभी सदस्य पूर्णतया स्वस्थ है।#sarupganj/sirohi. No disclosure cause of death, health team doing survey – children die due to unknown disease