खेलदुनियादेशधर्म-अध्यात्ममनोरंजनराजनीतिराज्य

इंदौर को वैक्सीनेशन में मिली बड़ी उपलब्धि, लर्निंग एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत के देश के पांच शहरों में शामिल

इंदौरः वैक्सीनेशन में लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे इंदौर शहर को अब एक और बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है. देश में वैक्सीनेशन को लेकर शुरू किए जा रहे लर्निंग एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत देश के पांच शहरों का चयन किया गया है. जिनमें इंदौर को भी शामिल किया गया है. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से दी गई है. 

दरअसल, केंद्र सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग और हेल्थ सपोर्ट पार्टनरशिप संस्थाओं की एक वर्चुअल कॉन्फ्रेंस रखी गई थी. इस कॉन्फ्रेंस में मध्य प्रदेश की तरफ से इंदौर जिले के स्वास्थ्य अधिकारी शामिल हुए थे. इस कॉन्फ्रेंस में सिटी टू सिटी वैक्सीन लर्निंग प्रोग्राम एक्सचेंज की रूपरेखा बनाई गई. जिसमें पांच शहरों अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली भुवनेश्वर और इंदौर को शामिल किया गया है. इन 

क्या है वैक्सीन लर्निंग प्रोग्राम
दरअसल, वैक्सीन लर्निंग प्रोग्राम एक नया प्रयोग है. देशभर में वैक्सीनेशन काम चल रहा है. देश के जिन पांच शहरों को इस प्रोग्राम में शामिल किया गया है उन शहरों में वैक्सीनेशन का काम सबसे ज्यादा तेजी से किया गया है. ऐसे में यह सभी पांच शहर आपस में वैक्सीनेशन को लेकर किए गए अपने कामों की सूचनाओं का आदान प्रदान करेंगे. यानि किस शहर में वैक्सीनेशन की क्या योजना बनाई गई थी. इसकी जानकारी दूसरे शहर को दी जाएगी. ताकि देश में वैक्सीनेशन को लेकर और तेजी से काम किया जा सके. 

जल्द ही प्रेजेंटेशन दिया जाएगा
इंदौर के जिला टीकाकरण अधिकारी तरुण गुप्ता ने बताया कि इस प्रोग्राम के तहत अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली भुवनेश्वर और इंदौर जल्द ही अपने-अपने वैक्सीनेशन प्रोग्राम का प्रेजेंटेशन एक दूसरे शहर को देंगे. इसके बाद सभी शहर आपस में मिलकर एक आदर्श रूपरेखा तैयार करेंगे. जिसे देश के सभी प्रदेशों को भेजा जाएगा. ताकि देश में वैक्सीनेशन के काम में तेजी लाई जा सके. 

इंदौर में हुआ है रिकॉर्ड वैक्सीनेशन 
इंदौर का इस प्रोग्राम में शामिल होना प्रदेश के लिए बड़ी बात है. क्योंकि प्रदेश में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन का काम हुआ. जिसमें इंदौर अव्वल रहा है. इंदौर में 65 साल से ज्यादा उम्र के सभी व्यक्तियों को वैक्सीन का पहला डोज लग चुका है. जबकि 55 प्रतिशत लोगों को पिछले दिनों वैक्सीन का दूसरा डोज भी लगा चुका है. 

इसके अलावा भी इंदौर वैक्सीनेशन के काम में अव्वल रहा है. जिले में वैक्सीनेशन को लेकर तेजी से का किया गया और लोगों को वैक्सीन के प्रति जागरूक किया गया. जिससे शहर में वैक्सीन लगवाने के प्रति जागरूकता देखी गई. यही वजह रही कि इंदौर देश के उन शहरों में शामिल हुआ है जिनमें सबसे ज्यादा वैक्सीनेशन का काम किया गया है. इंदौर के जिला टीकाकरण अधिकारी तरुण गुप्ता के अनुसार इंदौर जिले में सभी पात्र आयु वर्गों के कुल 28 लाख लक्षित लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जानी है, इनमें से लगभग 24 लाख व्यक्तियों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है. 

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक करीब 35 लाख की आबादी वाले इंदौर जिले में अब तक कोविड-19 के लगभग 1.53 लाख मरीज मिले हैं. इनमें से 1,391 लोगों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है. महामारी की दूसरी लहर के कमजोर पड़ने पर पिछले कुछ सप्ताह से जिले में रोजाना मिलने वाले नए संक्रमितों की संख्या इकाई अंकों में सिमट गई है. यह आंकड़े पिछले दिनों के है. 

ये भी पढ़ेंः देश के पहले सोलर विलेज में राज्यपाल ने खाई कुटकी की खीर, सरकारी योजनाओं को लेकर कही बड़ी बात

WATCH LIVE TV

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button