थानेदार को ट्रेप करवाने गया, शांतिभंग में बंद कर दिया

- आरोप है कि एसीबी का वॉयस रिकॉर्डर थानेदार ने गायब कर दिया
- रिश्वत की मांग का सत्यापन करने को ले गया था वॉयस रिकॉर्डर
अजमेर. वह थानेदार को रिश्वत मामले में टे्रप करवाने गया था, लेकिन थानेदार ने उसे ही शांतिभंग के आरोप में बंद कर दिया। परिवादी अपने साथ एसीबी का वॉयस रिकॉर्डर ले गया, ताकि रिश्वत की मांग का सत्यापन कर सके, लेकिन थानेदार ने वह वॉयस रिकॉर्डर ही गायब कर दिया। जानकारी मिलते ही एसीबी ने थानेदार के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। अब थानेदार पर विभागीय जांच चल रही है, जिससे सस्पेंड कर दिया गया है। मामला अजमेर के नसीराबाद पूर्व सिटी थाने का है। तत्कालीन पूर्व सिटी थानाधिकारी भंवरसिंह गौड़ पर एसीबी का वॉयस रिकॉर्डर गायब करने व राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मुकदमा दज है। इस पर रेंज आईजी रूपिंदर सिंघ ने थानेदार भंवरसिंह गौड़ को निलम्बित कर दिया। ज्ञातव्य है कि थानेदार के खिलाफ पिछले दिनों बिना किसी शिकायत तीन लोगों को गिरफ्तार करने के आरोप के बाद विभागीय जांच चल रही है।
प्रस्तावित है विभागीय जांच
अजमेर रेंज आईजी रूपिंदर सिंघ ने नसीराबाद के पूर्व सिटी थानाधिकारी भंवरसिंह गौड़ को सस्पेंड कर दिया है। आदेश में बताया कि थानेदार के विरुद्ध गंभीर आरोपों को लेकर विभागीय जांच प्रस्तावित है। इसलिए निलंबित किया है। इस अवधि में मुख्यालय रिजर्व पुलिस लाइन अजमेर में हाजिरी देने के आदेश दिए गए हैं।
यह था पूरा मामला
पिछले दिनों शराब कारोबारी ने एसीबी को शिकायत दी थी कि थाना प्रभारी अपने इलाके में दुकान संचालित करने के एवज में मासिक बंधी करीब पंद्रह हजार रुपए की मांग कर रहा है। इस पर एसीबी ने सत्यापन के लिए परिवादी को विभाग का ऑडियो रिकॉर्डर देकर थानेदार के पास बातचीत के लिए भेजा। परिवादी ने थाने में पहुंच कर गौड़ से मासिक बंधी के लेनदेन संबंधित बातचीत की, लेकिन थानेदार ने संदेह होते ही परिवादी को पकड़ लिया। तलाशी लेकर एसीबी का वॉयस रिकॉर्डर छीन लिया। इसके बाद परिवादी को धारा 151 के तहत गिरफ्तार भी कर लिया।
टीम पहुंची तो थानेदार मुकर गया
उधर, मामले की जानकारी जब एसीबी डीआईजी समीरसिंह के पास पहुंची तो उन्होंने तत्काल ही एक्शन लिया। पुलिस अधीक्षक को मामले की जानकारी दी। साथ ही एसीबी दल थाने भी पहुंचा और थानेदार से विभागीय वॉयस रिकॉर्डर मांगा, लेकिन उसने अनभिज्ञता जाहिर की। इसके बाद एसीबी ने राजकार्य में बाधा का मुकदमा दर्ज कराया। इस मामले में एएसपी ग्रामीण को जांच सौंपी गई है।#ajmer/nasirabad.The SHO disappeared the voice recorder of ACB