
- ग्राम पंचायत का वार्ड पंच एक लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार
जालोर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मांडवला ग्राम पंचायत के वार्ड पंच को एक लाख रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। कार्रवाई जालोर में बस स्टैंड पर की गई। वार्ड पंच ने मदद की एवज में 11 लाख रुपए की घूस मांगी थी।
बताया जा रहा है कि परिवादी ने गांव में एक भूखंड खरीदा है, जिसकी शिकायत इस वार्ड पंच ने की थी। अब मदद करने की एवज में वह रिश्वत मांग रहा था। परिवादी हंजाराम चौधरी की शिकायत पर एसीबी ने परिवाद दर्ज कर कार्रवाई को अंजाम दिया। मामले में वार्ड पंच भगवानाराम पुत्र जेठाराम को गिरफ्तार कर लिया गया। एसीबी टीम आरोपी वार्ड पंच को कोतवाली पुलिस थाने लेकर पहुंची। यहां उससे पूछताछ की गई। वहीं, एसीबी टीम उसके आवास व अन्य ठिकानों पर भी तलाशी ले रही है।
जिला परिषद व पुलिस में कर रखी थी शिकायत
अधिकारी बताते हैं कि मांडवला पंचायत के वार्ड पंच भगवानाराम ने एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी। सत्यापन के बाद परिवादी को उसके पास भेजा गया। आरोपी ने पीडि़त के खिलाफ जिला परिषद सीईओ और पुलिस थाने में शिकायत कर रखी थी। इसमें मदद करवाने की एवज में 11 लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई। ट्रेप कार्रवाई में एक लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
रिश्वत के लिए परेशान कर रहा था
परिवादी हंजाराम चौधरी ने एसीबी में दर्ज कराए परिवाद में बताया था कि आरोपी ने उसके खिलाफ जिला परिषद सीईओ व पुलिस थाने में शिकायत कर रखी थी। इसमें मदद करवाने की एवज में 11 लाख रुपए की रिश्वत राशि मांग कर परेशान कर रहा है। इस पर एसीबी जालोर इकाई के एएसपी महावीरसिंह राणावत के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। शनिवार को निरीक्षक राजेन्द्रसिंह व टीम ने कार्रवाई की।#jalore . Ward Panch of Gram Panchayat Mandwala arrested taking bribe of one lakh



