भर्ती का झांसा और 10 लाख में सौदा, फर्जी निकली नकल पर्ची
- कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने आया अभ्यर्थी गिरफ्तार
- पर्ची पर लिखे मिले 142 सवालों के जवाब
जयपुर. कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पास होने की एवज में उसने दस लाख रुपए में सौदा किया था, लेकिन नकल पर्ची फर्जी निकली। और तो और अनुचित साधनों का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा भी गया। पुलिस ने गिरफ्तार किया तो पूरे मामले का खुलासा हुआ। अभ्यर्थी हरियाणा का रहने वाला है। पुलिस ने उसके पास से नकल की पर्ची भी बरामद की है। इस पर 142 सवालों के जवाब लिखे मिले। वैसे ये सभी जवाब पेपर से हटकर थे।
हरियाणा निवासी युवक गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार जयपुर में राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के परीक्षा केंद्र में सोमवार को पुलिस ने एक अभ्यर्थी को नकल सामग्री के साथ गिरफ्तार किया। अभ्यर्थी के पास 142 सवालों के जबाव एक पर्ची में लिखे मिले। सोडाला थाना पुलिस ने परीक्षा में अनुचित साधन लाने के आरोप में अभ्यर्थी नारनौल (हरियाणा) निवासी संदीप यादव को गिरफ्तार किया।
जांच के दौरान पकड़ा गया
पुलिस के अनुसार अभ्यर्थी संदीप राजस्थान पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने जयपुर आया था। सोमवार को पहली पारी में कुमावत सैकेंडरी स्कूल में एग्जाम देने पहुंचा। केंद्र में जांच के दौरान उसके पास एक पर्ची मिली। इसमें कई सवालों के जबाव लिखे मिले। नकल संबंधित सामग्री मिलने पर उसे सोडाला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
अब झांसा देने वाले व्यक्ति की तलाश शुरू
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि उसे किसी व्यक्ति ने दस लाख रुपए में कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पास कराने का झांसा दिया था। पेपर देने के बाद रुपए देना तय हुआ था। सवालों के जवाब भी उस व्यक्ति ने ही पर्ची पर लिखकर दिए थे। वैसे पर्ची पर लिखे जवाबों की जांच की तो वह पेपर से अलग पाए गए। पुलिस अब पेपर पास कराने का झांसा देने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है।#jaipur.The hoax of recruitment and the deal for 10 lakhs, the copying slip turned out to be fake#Constable Recruitment Exam