टोल प्लाजा पर दिन-दहाड़े फायरिंग, आग में जला लग्जरी वाहन
- वाहनों को टक्कर मारते हुए दहशत फैलाई
- लाठियों व पत्थरों से भी किया वाहनों पर हमला
जालोर. सांचौर में माखुपुरा स्थित टोल प्लाजा पर दबदबा बनाए रखने के लिए बदमाशों ने फायरिंग की। बदमाश सात-आई वाहनों में सवार होकर आए थे। आमने-सामने की भिड़ंत में बदमाशों का वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं, एक जने को चोटें भी आई। अन्य बदमाश भाग गए। दिन-दहाड़े हुई फायरिंग व वाहनों के टकराने की घटना से अफरा-तफरी मच गई।

कारतूस के खोल बरामद
जानकारी के अनुसार माखुपुरा स्थित सांचौर-गुजरात नेशनल हाइवे-68 पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। बदमाश कुछ वाहनों में आए थे। वहां खड़े एक लग्जरी वाहन को टक्कर मार दी। इस दौरान बदमाशों के एक वाहन में आग लग गई। इसे वहीं छोड़कर बदमाश भाग गए। पुलिस ने मौके से कारतूस के दो खोल बरामद किए हैं।

टक्कर मार कर फायरिंग खोली
लग्जरी वाहन सांचौर की ओर से आ रहा था। इस दौरान माखुपुरा के पास बदमाशों ने अपने वाहन से इसे टक्कर मारी तथा फायर खोल दिए। अफरा-तफरी के दौरान आमने-सामने भिडंत हो गई। इस दौरान लाठियों व पत्थरों से वाहनों के कांच भी फोड़ दिए गए। वारदात के दौरान लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। वहीं, यातायात भी जाम सा रहा।
दहशत कायम करना चाहता है मुकेश
सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। दमकल व ग्रामीणों के सहयोग से वाहन में लगी आग पर काबू पाया। वाहनों से सड़क से हटवाकर यातायात सुचारू करवाया। मामले में भीनमाल के पूनासा निवासी मुकेश बिश्नोई, तगसा राजपुरोहित, गोपा सरवाना, सांचौर का कमलेश गोदारा, सांकड़ निवासी भजनलाल आदि के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी मुकेश बिश्नोई क्षेत्र में अपने नाम की दहशत कायम करना चाहता है। इसके द्वारा पूर्व में भी टोल प्लाजा पर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया था।
टोल संचालन को लेकर चल रहा दोनों पक्षों में विवाद
बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में टोल संचालन को लेकर विवाद चल रहा है। पलादर गांव में नेशनल हाइवे पर गत 21 अप्रेल को टोल का संचालन शुरू किया गया। 26 अप्रेल को पहली बार मुकेश टोल प्लाजा पर पहुंचा और तीन लाख रुपए की मंथली मांगी, साथ ही अपने लोगों को नौकरी पर लगाने की बात कही। इसके बाद 28 अप्रेल को वह वापस टोल पर पहुंचा और बेरियर हटाकर सभी वाहनों को फ्री निकाला। साथ ही गाडिय़ां दौड़ा कर दहशत फैलाई। 30 अप्रेल को भी वापस अपने साथियों के साथ कई वाहन लेकर आया तथा फायरिंग करते हुए दहशत फैलाई। बताया जा रहा है कि इस सम्बंध में टोल प्लाजा के मैनेजर ने पुलिस में रिपोर्ट भी दे रखी है।#jalore/sanchore.Firing in broad daylight at makhupura toll plaza, luxury vehicle burnt in fire