शिखर पर लहराई ध्वजा तो जयकारों से गूंजा गगन

- जयकारों के बीच चढ़ी मंदिर पर चढ़ी धर्म ध्वजा
- हिंगलाज माता मंदिर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया
सिरोही. ढोल-ढमाकों की गूंज, माता के जयकारे और डीजे की धुन पर थिरकते कदम। मंदिर के शिखर पर ध्वजा लहराई तो माता के जयकारों से गगन गुंजायमान हो उठा। रविवार को हिंगलाजमाता मंदिर में कमोबेश ऐसा ही नजारा दिखा। शहर के सुथारवास स्थित माता के मंदिर का 181वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। खत्री समाज की ओर से हुए आयोजन में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने शिरकत की। इस दौरान प्रवीण खत्री, धीरज खत्री, खुशवंत खत्री, लितीन खत्री, तरुण खत्री, भरत खत्री, गणपत खत्री, बालकृष्ण खत्री, प्रदीप खत्री, कुलदीप खत्री, योगेश खत्री समेत सैकड़ों की संख्या में समाज बंधु मौजूद रहे।
मंदिर परिसर से निकली शोभायात्रा
आयोजन समिति के अनुसार हिंगलाजमाता मंदिर में सुबह गाजे-बाजे के साथ ध्वजा चढ़ाई गई। फिर मंदिर परिसर से शोभायात्रा निकाली गई। डीजे के सामने युवक-युवतियां व बच्चे नृत्य करते माता के जयकारे लगाते दिखे।
इन मार्गों से गुजरी शोभायात्रा
आयोजन समिति के रोहित खत्री ने बताया कि शोभायात्रा शहर के कुम्हारवाड़ा, सरजावाव दरवाजा, सदर बाजार, छीपा ओली होते हुए मुख्य मार्गों से गुजरी तथा वापस मंदिर परिसर पहुंचकर विसर्जित हुई।
रात को भजन-जागरण किया
समाज अध्यक्ष गणेश खत्री के बताया कि लाभार्थी परिवार की ओर से मां की महाआरती की गई। इसके बाद महाप्रसादी का आयोजन किया गया। वार्षिकत्सव के तहत मंदिर परिसर में भजन जागरण किया गया। इसमें श्रद्धालुओं ने भजनों का आनंद लिया।