राजस्थानcrime newsrajasthanजालोर

ट्रोलर में घुसी तेज रफ्तार कार, पांच की मौत

  • ट्रोलर में लदे हुए थे ग्रेनाइट पत्थर, कार चालक को नहीं दिखा
  • हादसे के बाद प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने भी जताई संवेदनाएं
    जालोर. आहोर थाना क्षेत्र में हाईवे पर तेज रफ्तार कार खड़े ट्रोलर में घुस गई। हादसे में पांच जनों की मौके पर ही मौत हो गई। पांचों युवक कार में बैठकर ढाबे पर खाना खाने गए थे।

https://rajasthandeep.com/?p=3504 … जिस थाने में इंचार्ज रही, वहीं आरोपी बनकर पहुंची- दस लाख की डील कर तस्करों को भगाने की आरोपी थानेदार- बर्खास्त थानेदार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जेसी… जानिए विस्तृत समाचार… 

जानकारी के अनुसार चरली निवासी पांच युवक एक कार में तखतगढ़ रोड पर खाना खाने गए थे। लौटते समय कार अनियंत्रित होकर सेदरिया प्याऊ के पास ग्रेनाइट पत्थर लदे ट्रोलर में घुस गई। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, कार सवार पांचों युवकों का मौके पर ही दम टूट गया।#AHORE_JALORE_CAR_TROLER_ACCIDENT_FIVE_DEATH

https://rajasthandeep.com/?p=3501 … मेवाड़ के रास्ते आ रहा मानसून, भारी बारिश की चेतावनी- गोड़वाड़ में शुरुआत, जल्द ही तरबतर होंगे आबूगोड़ और मारवाड़- मौसम विभाग ने जारी किया तेज बारिश का अलर्ट … जानिए विस्तृत समाचार…

उधर, इस भीषण हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधराराजे, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने शोक-संतप्त परिवारों को संवेदनाएं व्यक्त की है।

https://rajasthandeep.com/?p=3498 … राजस्थान की यूरेनियम माइनिंग एरिया में एंट्री, मिले भंडार- सीकर में मिले दुर्लभ यूरेनियम के भंडार- परमाणु बम से लेकर एनर्जी पावर तक बढ़ाएगा राजस्थान… जानिए विस्तृत समाचार…

हादसे में इनकी मौत
पुलिस के अनुसार हादसे में काल-कवलित हुए सभी युवक 24 से 25 साल के बताए जा रहे हैं। इसमें रामलाल पुत्र जेठाराम प्रजापत, कमलेश पुत्र चंपालाल प्रजापत, छगनलाल पुत्र जगदीश प्रजापत, दिनेशकुमार पुत्र परशुराम प्रजापत व मानाराम पुत्र शांतिलाल हीरागर शामिल है।

https://rajasthandeep.com/?p=3489 …चप्पलों में छिपाई एक करोड़ की एमडी, जेल में पहुंचाना था नशा- ड्रग के साथ युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार- चार चप्पलों में मिली एक किलो नशे की खेप… जानिए विस्तृत समाचार… 

ट्रोलर चलता रहा और कार घसीटती रही
बताया जा रहा है कि ये सभी युवक कार में सवार होकर ढाबे पर खाना खाने गए थे। वहां से लौटते समय सेदरिया प्याऊ के पास कार बेकाबू होकर ट्रोलर में घुस गई। बताया जा रहा है कि ट्रोलर का टायर फट गया था एवं पीछे से कार घुसी तो ट्रोलर चालक घबरा गया। ऐसे में वह ट्रोलर को आगे तक चलाता ले गया एवं कार उसके पीछे घसीटती रही।

https://rajasthandeep.com/?p=3481 … नशे पर नकेल कसने में अक्षम साबित हो रही पुलिस व आबकारी- छापरी से गुजर गया पर पकड़ नहीं पाए, गुजरात में घुसते ही शराब की बड़ी खेप ले जा रहा आरपीएफ जवान गिरफ्तार … जानिए विस्तृत समाचार… 

अधिकारी भी मौके पर पहुंचे
उधर, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए। वहीं, जानकारी मिलते ही आसपास के लोग भी एकत्र होने लगे। ग्रामीणों ने मृतकों के परिजनों को मुआवजे की मांग की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button