रेल में सीट के लालच में गंवा सकते हैं जेवरात और नकदी
- पकड़ में आई रेलों में जेवरात चोरी की गैंग
- गैंग सदस्यों से पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे
जोधपुर. रेल में यात्रा करते हुए कोई सीट देने का झांसा दे तो संभलकर। कहीं आप वारदात का शिकार न हो जाए। जी हां, रेलों में जेवरात चोरी करने वाली गैंग पकड़ में आई है। गैंग के सदस्यों ने प्रारंभिक पूछताछ में इस तरह का खुलासा किया है। बताया कि रेल में सीट देने का झांसा देते हुए महिलाओं को शिकार बनाया जाता है। गैंग के अन्य सदस्य किसी तरह उनके बैग से जेवरात व नकदी चुरा ले जाते हैं। जीआरपी जोधपुर (GRP_JODHPUR) ने रेलों में महिलाओं के गहने चोरी करने वाली गैंग को पकड़ा है। गैंग का सरगना उत्तरप्रदेश के बिजनौर निवासी बब्बन खान है। वह आठ लोगों के साथ देश के विभिन्न राज्यों में ट्रेनों से महिलाओं के सामान चोरी करवाता है। गैंग के खिलाफ अन्य राज्यों में भी मामले दर्ज हैं।#GRP Jodhpur’s special team caught the gang of stealing railway passengers’ jewelery
चोरी की कई वारदातों का खुलासा
जानकारी के अनुसार जीआरपी जोधपुर की स्पेशल टीम ने रेल यात्रियों के जेवरात चोरी करने की गैंग पकड़ी है। गैंग के नौ सदस्य मिलकर एक साथ ट्रेन में वारदात को अंजाम देते हैं। गैंग ने चोरी की कई वारदातों को स्वीकार किया है।
स्पेशल टीम के हत्थे चढ़ी पूरी गैंग
राजकीय रेलवे पुलिस के अनुसार पाली जिले के पिलोवनी निवासी महिला ने गत 28 जून को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वह बीकानेर-दादर रणकपुर एक्सप्रेस में गोटन से सोमेश्वर तक की यात्रा कर रही थी। इस दौरान किसी ने उसके बैग से सोने-चांदी के गहने चुरा लिए। सूचना के बाद जीआरपी की स्पेशल टीम ने जांच शुरू की गई। टीम ने संदेह के आधार पर जोधपुर रेलवे स्टेशन से नौ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामला खुल गया।
सीट देने का झांसा देकर फांसते हंै
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि गैंग के सदस्य लगातार ट्रेन के सामान्य कोच में यात्रा करते है। एक बुजुर्ग सदस्य पहले सीट रोक कर बैठ जाता। बाद में महिला यात्री को सीट ऑफर कर अपने निकट बैठाता है। गैंग के अन्य सदस्य इनके आसपास सक्रिय रहते हुए महिला का ध्यान भंग करते रहते हैं। इस दौरान गैंग के अन्य सदस्य अखबार की आड़ में महिला के बैग से जेवरात निकाल चले जाते हैं। यात्रियों को चोरी की भनक घर पहुंचने पर ही लगती है।