सिरोहीcrime newshealthrajasthansirohiराजस्थान

सीएमएचओ बोल रहा हूं, जॉब चाहिए तो हॉस्पिटल आओ

  • जॉब के बहाने डॉक्टर आवास में बुलाकर युवती से छेड़छाड़
  • शराब पीकर जिला अस्पताल के चिकित्सक क्वार्टर में बुलाया

सिरोही. जिला अस्पताल के डॉक्टर आवास में शराब पीकर युवती को बुलाने एवं छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। युवती को सीएमएचओ के नाम से फोन करते हुए जॉब दिलाने के बहाने बुलाया गया। आरोप है कि चिकित्सक क्वार्टर में पहुंचने के बाद उससे छेड़छाड़ की गई। पीडि़ता अपनी सहेली के साथ होने से किसी तरह बच कर निकल आई। (SIROHI_DISTRICT_HOSPITAL)

https://rajasthandeep.com/?p=3525 … रेल में सीट के लालच में गंवा सकते हैं जेवरात और नकदी- पकड़ में आई रेलों में जेवरात चोरी की गैंग-पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे… जानिए विस्तृत समाचार… 

इसलिए गलत फायदा उठाने का प्रयास
जानकारी के अनुसार शहर निवासी प्राइवेट नौकरी करने वाली युवती को किसी अच्छी जॉब की तलाश थी। इसके लिए उसने जिला अस्पताल में संविदा पर नौकरी के लिए किसी को कह रखा था। इसका गलत फायदा उठाते हुए कुछ लोगों ने उसे जॉब के बहाने डॉक्टर आवास पर बुलाया तथा छेड़छाड़ की।

https://rajasthandeep.com/?p=3493 …सांसद के नाम से झूठा अश्लील वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज- वायरल करने वाले ने युवती के साथ नाच रहे युवक को बताया सांसद- सोशल मीडिया पर पोस्ट में बोला ये हमारे सांसद है, जो नाच रहे हैं … जानिए विस्तृत समाचार… 

मोबाइल नम्बरों का दिया हवाला
युवती की ओर से इस सम्बंध में पुलिस में भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। इसमें उसने उन मोबाइल नम्बरों का हवाला दिया है, जिनसे कॉल आए थे। साथ ही एक चिकित्सक के नाम का हवाला देते हुए बताया है कि उस चिकित्सक के ऊपर वाले क्वार्टर में उसे आने के लिए कहा गया।

https://rajasthandeep.com/?p=3487 …निर्धारित अवधि में निर्माण पूरा नहीं करने को माना घोर लापरवाही- माहभर में निर्माण पूर्ण नहीं करने पर जुर्माना अदायगी के आदेश, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने की सुनवाई … जानिए विस्तृत समाचार…

सहेली ने बाहर खींच कर बचाया
पीडि़ता का आरोप है कि उसे मोबाइल नम्बरों से कॉल आया था। सामने वाला अपने को सीएमएचओ (CMHO) बताते हुए बोला कि जॉब की जरूरत है तो हॉस्पिटल आओ। इस पर वह वहां गई तथा कॉल लगाया तो जवाब मिला कि फलां चिकित्सक के ऊपर वाले क्वार्टर में आ जाओ। वहां जाने पर अंदर खड़े व्यक्ति ने उसे अंदर खींचा, लेकिन उसके साथ आई सहेली ने उसे बाहर खींच लिया।

https://rajasthandeep.com/?p=3481… नशे पर नकेल कसने में अक्षम साबित हो रही पुलिस व आबकारी- छापरी से गुजर गया पर पकड़ नहीं पाए, गुजरात में घुसते ही शराब की बड़ी खेप ले जा रहा आरपीएफ जवान गिरफ्तार … जानिए विस्तृत समाचार… 

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की
युवती की ओर से लगाए गए इन आरोपों का खुलासा जांच के बाद ही हो पाएगा। वैसे रिपोर्ट में जिन मोबाइल नम्बरों की कॉल का हवाला दिया गया है उससे स्थिति काफी कुछ साफ हो जाएगी। उसकी डिटेल खंगाले जाने पर पूरा मामला साफ हो सकेगा। फिलवक्त पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

https://rajasthandeep.com/?p=3469 … दुखद अंत: आखिर गोवंश की मौत का जिम्मेदार कौन?– डामर भरे गड्ढे पाट दिए पर जिम्मेदारी तय नहीं हुई- शायद इसलिए कि इस गोवंश का कोई धणी-धोरी नहीं था… जानिए विस्तृत समाचार… 

खुलासा आगे: आखिर कॉल करने वाले कौन थे
नोट: इस पूरे मामले में पीडि़ता की ओर से रिपोर्ट में बताए गए मोबाइल नम्बर व आरोपियों के नाम राजस्थान दीप के पास उपलब्ध है। फिलवक्त अपरिहार्य कारणों से समाचार में ये नम्बर प्रसारित नहीं किए जा रहे हैं। मामले की तह में पहुंचने के साथ ही इनका खुलासा किया जाएगा कि आखिर सीएमएचओ के नाम से कॉल करने वाले कौन थे।#SIROHI.She molested the girl by calling her to the doctor’s residence on the pretext of a job.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button