माउंट आबू में परस्पर टकराई पर्यटकों की कारें

- ढलान पर हुए हादसे के बाद जाम रहा यातायात
- गुजरात के तीन पर्यटक गंभीर रूप से घायल
माउंट आबू. शहर में आबूरोड मार्ग पर पर्यटकों की कारें परस्पर टकराई गई। आमने-सामने हुई टक्कर में गुजरात के तीन पर्यटक घायल हो गए। इनको उपचार के लिए ट्रोमा सेंटर ले जाया गया। वहीं, हादसे के बाद माउंट आबू-आबृूरोड मार्ग कुछ देर के लिए जाम रहा।#MOUNT_ABU
घायलों को पहुंचाया ट्रोमा सेंटर
जानकारी के अनुसार आबूरोड-माउंट आबू मार्ग पर शनिदेव मंदिर के समीप दो कार आमने सामने टकरा गई। इस दौरान यातायात अवरुद्ध हो गया। घायलों को तत्काल ही आबूरोड के तलहटी स्थित ट्रोमा सेंटर पहुंचाया गया। सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवा कर यातायात सुचारू करवाया।
हादसे में इनको आई चोटें
बताया जा रहा है कि हादसे में तीन जने घायल हो गए। कार सवार मेहसाणा में कड़ी निवासी इरफान शेख पुत्र महबूब शेख के सिर पर गंभीर चोट आई है। वहीं, अहमदाबाद में पुष्पानगर निवासी कृपालसिंह पुत्र श्रीजन धारी व हनुमाननगर निवासी अमन पुत्र जगदीश शाह घायल हो गए।
होटल में जुआ खेलते चार गिरफ्तार
माउंट आबू. शहर की होटल में जुआ खेल रहे चार जनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार होटल में जुआ खेल रहे जोधपुर निवासी राजकुमार भागचंदानी, मनोज हेमनानी, दीपक परिहार व भरत चंदीरमानी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। इनके पास से करीब साढ़े तीन हजार रुपए जब्त किए गए।