- नौकरी के बहाने सीएमएचओ के नाम से किया कॉल
- युवती को जिला अस्पताल परिसर के सरकारी क्वार्टर में बुलाया
सिरोही. जिला अस्पताल के सरकारी क्वार्टर में युवती से छेड़छाड़ मामले में आरोपी डॉक्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जमानत पर छोड़ दिया गया। बताया जा रहा है कि वारदात के दौरान सरकारी क्वार्टर में शराब पार्टी चल रही थी। इस दौरान नौकरी देने के बहाने सीएमएचओ के नाम से युवती को कॉल किया गया। युवती के आने पर छेड़छाड़ की गई। युवती वहां से किसी तरह बच कर आ गई। बाद में महिला पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया।#sirohi_district_hospital.Doctor arrested for molesting youth girl
डॉक्टर को न्यायालय में पेश किया
युवती से छेड़छाड़ मामले में पुलिस ने आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार किया है। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जमानत पर छोड़ दिया गया। महिला थाना पुलिस अधिकारी प्रभुदयाल का कहना है कि मामले में प्रारंभिक जांच के बाद आरोपी चिकित्सक डॉ. गौरव भट्टाचार्य को गिरफ्तार किया गया।
अब शायद नहीं कर सकेंगे टालमटोल
उधर, पुलिस की ओर से हुई इस कार्रवाई के बाद आरोपी चिकित्सक का नाम भी खुल चुका है। अब देखना है कि अस्पताल प्रबंधन इन पर क्या कार्रवाई करता है। इतने समय तक नाम नहीं मिलने की बात कहते हुए टालमटोल कर रहे अधिकारी भी शायद अब कोई बहाना नहीं कर सकेंगे।
यह था मामला:
सीएमएचओ के नाम पर बुलाया और कमरे में खींचा
ज्ञातव्य है कि गत 3 जुलाई को अस्पताल परिसर में इस तरह की एक वारदात हो चुुकी है। पीडि़ता ने इस सम्बंध में पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए उन मोबाइल नम्बरों का हवाला दिया है, जिनसे कॉल आए थे। साथ ही एक चिकित्सक के नाम का हवाला देते हुए बताया है कि उस चिकित्सक के ऊपर वाले क्वार्टर में उसे आने के लिए कहा गया था। आरोप है कि उसे मोबाइल नम्बरों से कॉल आया था। सामने वाला अपने को सीएमएचओ बताते हुए बोला कि जॉब की जरूरत है तो हॉस्पिटल आओ। इस पर वह वहां गई तथा कॉल लगाया तो जवाब मिला कि फलां चिकित्सक के ऊपर वाले क्वार्टर में आ जाओ। वहां जाने पर अंदर खड़े व्यक्ति ने उसे अंदर खींचा, लेकिन उसके साथ आई सहेली ने उसे बाहर खींच लिया।