सिरोही में चुराए जेवरात, शिवगंज में बेचे, खरीदार भी धरा गया

- दिनदहाड़े हुई थी चोरी की वारदात, आरोपी पुलिस रिमांड पर
सिरोही. शहर में गत दिनों चोरी की वारदात का राजफाश करते हुए पुलिस ने तीन जनों को गिरफ्तार किया है। इसमें माल का खरीदार भी शामिल है। आरोपियों ने दिन-दहाड़े वारदात को अंजाम दिया तथा चोरी के जेवरात शिवगंज में व्यापारी को बेच दिए। पुलिस ने जांच करते हुए वारदात का खुलासा कर दिया। मामले में माल के खरीदार को भी पुलिस ने दबोच लिया। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से माल के खरीदार हरीशकुमार सोनी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। वहीं, चोरी के दोनों आरोपी महेंद्र व पिंटू को पुलिस रिमांड पर लिया है। #SHEOGANJ_SIROHI_POLICE
निशानदेही पर शिवगंज से लेकर आए
जानकारी के अनुसार सिरोही के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंबिका नगर में दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात का राजफाश करते हुए पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया। इनकी निशानदेही पर माल के खरीदार को शिवगंज से गिरफ्तार कर लाया गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया।
पूछताछ में चोरी करना स्वीकारा
पुलिस के अनुसार अंबिकानगर निवासी योगेंद्रपाल सिंह के मकान से सोने-चांदी के जेवरात चोरी किए गए थे। पुलिस टीम ने जांच करते हुए राजपुरा हाल आयकर विभाग के पास निवासी महेंद्र पुत्र ढलाराम जोगी व बडग़ांव-शिवगंज निवासी पिंटू पुत्र बाबूलाल जोगी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने वारदात की स्वीकारोक्ति की।#sirohi._Gold_and_silver_jewelery_stolen_from_Ambikanagar
खुल सकती है चोरी की और भी वारदात
पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने सोने-चांदी के जेवरात चामुंडेरी हाल होली चौक शिवगंज निवासी हरीशकुमार पुत्र धर्मचंद्र सोनी को बेचे है। पुलिस ने इस मामले में माल के खरीदार हरीशकुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने पर माल खरीदने वाले हरीश सोनी को जेल भेज दिया गया, जबकि चोरी के आरोपी महेंद्रकुमार व पिंटू को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ के बाद और भी वारदातों का खुलासा हो सकता है।