सिरोहीcrime newsrajasthansirohiराजस्थान

सिरोही में चुराए जेवरात, शिवगंज में बेचे, खरीदार भी धरा गया

  • दिनदहाड़े हुई थी चोरी की वारदात, आरोपी पुलिस रिमांड पर

सिरोही. शहर में गत दिनों चोरी की वारदात का राजफाश करते हुए पुलिस ने तीन जनों को गिरफ्तार किया है। इसमें माल का खरीदार भी शामिल है। आरोपियों ने दिन-दहाड़े वारदात को अंजाम दिया तथा चोरी के जेवरात शिवगंज में व्यापारी को बेच दिए। पुलिस ने जांच करते हुए वारदात का खुलासा कर दिया। मामले में माल के खरीदार को भी पुलिस ने दबोच लिया। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से माल के खरीदार हरीशकुमार सोनी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। वहीं, चोरी के दोनों आरोपी महेंद्र व पिंटू को पुलिस रिमांड पर लिया है। #SHEOGANJ_SIROHI_POLICE

https://rajasthandeep.com/?p=3584 …माउंट आबू की होटल जयपुर हाउस पर दो लाख का हर्जाना- तय पैकेज से ज्यादा राशि वसूलने एवं सेवा में कमी का दोष, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने सुनाया फैसला … जानिए विस्तृत समाचार…

निशानदेही पर शिवगंज से लेकर आए
जानकारी के अनुसार सिरोही के कोतवाली थाना क्षेत्र के अंबिका नगर में दिनदहाड़े हुई चोरी की वारदात का राजफाश करते हुए पुलिस ने दो जनों को गिरफ्तार किया। इनकी निशानदेही पर माल के खरीदार को शिवगंज से गिरफ्तार कर लाया गया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया।

https://rajasthandeep.com/?p=3577… बेपरवाही किसकी: बताया लड़का, सौंपी लड़की, कागजों में फिर लड़का- जिला अस्पताल में प्रसव के बाद शिशु बदल जाने का आरोप, अस्पताल की साख पर तो बट्टा लग ही जाएगा… जानिए विस्तृत समाचार…

पूछताछ में चोरी करना स्वीकारा
पुलिस के अनुसार अंबिकानगर निवासी योगेंद्रपाल सिंह के मकान से सोने-चांदी के जेवरात चोरी किए गए थे। पुलिस टीम ने जांच करते हुए राजपुरा हाल आयकर विभाग के पास निवासी महेंद्र पुत्र ढलाराम जोगी व बडग़ांव-शिवगंज निवासी पिंटू पुत्र बाबूलाल जोगी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने वारदात की स्वीकारोक्ति की।#sirohi._Gold_and_silver_jewelery_stolen_from_Ambikanagar

https://rajasthandeep.com/?p=3568 … जॉब के बहाने डॉक्टर आवास में बुलाकर युवती से छेड़छाड़, आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार- सीएमएचओ के नाम से किया कॉल, युवती को जिला अस्पताल परिसर के सरकारी क्वार्टर में बुलाया … जानिए विस्तृत समाचार…

खुल सकती है चोरी की और भी वारदात
पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने सोने-चांदी के जेवरात चामुंडेरी हाल होली चौक शिवगंज निवासी हरीशकुमार पुत्र धर्मचंद्र सोनी को बेचे है। पुलिस ने इस मामले में माल के खरीदार हरीशकुमार को भी गिरफ्तार कर लिया। कोर्ट में पेश करने पर माल खरीदने वाले हरीश सोनी को जेल भेज दिया गया, जबकि चोरी के आरोपी महेंद्रकुमार व पिंटू को पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पूछताछ के बाद और भी वारदातों का खुलासा हो सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button