
- एनओसी लेने आई फर्म से 50 हजार रिश्वत लेते धरा गया
- बेटे को खुलवा रखी है फायर ब्रिगेड उपकरणों की दुकान
जयपुर. विभिन्न फर्मों को दी जाने वाली फायर ब्रिगेड उपकरणों की एनओसी में बड़े झोलझाल का मामला प्रकाश में आया है। जयपुर में इस तरह की एनओसी के बदले में एक लाख रुपए की रिश्वत मांगी गई है। एक फर्म से पचास हजार रुपए रिश्वत लेते हुए फायर ब्रिगेड ऑफिसर को गिरफ्तार किया गया है। मामला जयपुर ग्रेटर नगर निगम (Jaipur Greater Municipal Corporation) का है। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने कार्रवाई करते हुए वाहन चालक के जरिए रिश्वत ले रहे ऑफिसर को धर लिया।#jaipur.Fire brigade officer asked for bribe for NOC
बताया जा रहा है कि आरोपी ऑफिसर ने अपने बेटे को फायर ब्रिगेड उपकरणों की दुकान भी खुलवा रखी है, एनओसी लेने आने वालों को इस दुकान से उपकरण खरीद के लिए दबाव बनाया जाता था। एसीबी अधिकारी अब इस पूरे मामले में जांच कर रहे हैं।
दूसरी किस्त के 50 हजार लेते धरा गया
अधिकारी बताते हैं कि जयपुर ग्रेटर नगर निगम में एसीबी ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की। यहां चीफ फायर ब्रिगेड ऑफिसर जगदीश फूलवारी को ड्राइवर श्रवणकुमार के माध्यम से 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया। परिवादी ने एसीबी को शिकायत दी थी कि उसकी फर्म की ओर से लगाए गए अग्निशमन उपकरणों के संबंध में एनओसी लेनी थी, जिसे जारी करने की एवज में जगदीश फूलवारी ने एक लाख रुपए रिश्वत मांगी थी। आरोपी पूर्व में 50 हजार रुपए ले चुका है। दूसरी किस्त के पचास हजार रुपए लेते हुए धरा गया।
एनओसी के लिए उपकरण खरीदने का भी दबाव
कार्रवाई को अंजाम दे रहे एसीबी के एएसपी बजरंगसिंह शेखावत ने बताया कि आरोपी जगदीश फूलवारी ने बेटे निखलेश के नाम से फायर उपकरणों की एजेंसी ले रखी है। जो भी इनके पास एनओसी लेने के लिए आता था। वह उसे बेटे निखलेश से उपकरण खरीदने का दबाव बनाता। इस तरह की शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने सत्यापन करवाया था, जिसकी पुष्टि होने पर ट्रेप कार्रवाई को अंजाम दिया।
चालक के साथ मिलकर चला रहा था खेल
बताया जा रहा है कि आरोपी फायर ब्रिगेड ऑफिसर वर्ष 2020 से जयपुर में तैनात है। प्राइवेट कम्पनी और बिल्डर को एनओजी जारी करने का काम इसके पास था। वह अपने वाहन चालक श्रवणकुमार के साथ मिलकर रिश्वत का यह सारा खेल चला रहा था। फिलवक्त अग्निशमन विभाग के कुछ कर्मचारी और अधिकारी भी एसीबी की रडार पर हैं।