जालोरjalorePWD RAJASTHANrajasthanराजस्थान

जेईएन साहब, समस्या देखनी है तो इस सड़क पर चल कर दिखाइए

  • पीडब्ल्यूडी जेईएन के दो टूक जवाब और बिगड़े बोल से भड़के ग्रामीण
  • क्षतिग्रस्त मार्ग पर घुटनों तक भरे पानी से गुजरने को मजबूर

बागोड़ा (जालोर). मुख्य मार्ग क्षतिग्रस्त हो है ही बारिश में घुटनों तक पानी भरा रहता है। इसमें से आवागमन करना ही मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी जेईएन से इस सम्बंध में बात की तो दो टूक जवाब मिला। इस पर लोगों में रोष फैल गया। ग्रामीणों ने यहां तक कह दिया कि लोगों की समस्या देखनी है तो आप एक बार इस मार्ग पर पैदल चल कर देखिए। जेईएन की ओर से जब दो टूक जवाब मिला तो लोग भी आक्रोशित हो गए। प्रशासनिक अधिकारियों से कार्रवाई की मांग रखी। साथ ही दो दिन में सड़क मरम्मत कार्य शुरू नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।#bagoda_jalore.Villagers furious due to blunt answer and bad words of PWD JEN

https://rajasthandeep.com/?p=3721 … विभाग में सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित जिला शिक्षा अधिकारी गिरफ्तार, सेवानिवृत्ति में बाकी थे महज पांच दिन, स्वतंत्रता दिवस पर मंत्री ने किया था सम्मानित … जानिए विस्तृत समाचार…

चोटिल हो चुका है स्कूली छात्र
उल्लेखनीय है कि अस्पताल मार्ग पर स्थित राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय का एक छात्र इस मार्ग पर फैले पानी व कीचड़ से गुजरते हुए चोटिल हो चुका है। कीचड़ में पैदल चलते हुए उसे पांव में कांच चूभ गया था। इसके बाद से लोगों में इस मार्ग की मरम्मत को लेकर लगातार मांग की जा रही है। ।

https://rajasthandeep.com/?p=3717 … बांध का ओवरफ्लो देखने गए तीन किसान तेज बहाव में फंसे- बड़ी मुश्किल से रस्सियों के सहारे किया रेस्क्यू, ट्रैक्टर ट्रॉली के साथ नदी में बहे युवक को भी बचाया … जानिए विस्तृत समाचार…

जेईएन पर कार्रवाई की मांग
बताया जा रहा है कि ग्रामीण जब ज्ञापन लेकर गए तो जेईएन ने दो टूक शब्दों में जवाब दिया। कहा कि पहले पंचायत की ओर से नाली निर्माण करवा दीजिए बाद में सड़क बनवाएंगे। इस तरह के जवाब पर लोगों ने रोष जताया तथा जेईएन के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी।

https://rajasthandeep.com/?p=3706 …टीसी लेने गए छात्र पर तानी अवैध पिस्टल, शिक्षक गिरफ्तार- हंगामा करने वाले छात्रों को भी लिया हिरासत में … जानिए विस्तृत समाचार…

मरम्मत के लिए ज्ञापन देने गए थे ग्रामीण
ग्रामीणों ने बताया कि बागोड़ा उपखंड मुख्यालय से गुजरते दोनों राज्यमार्ग अर्से से क्षतिग्रस्त है। बारिश के बाद इस मार्ग पर घुटनों तक पानी भरा हुआ है। इससे आवागमन मुश्किल हो रहा है। पंचायत समिति की बैठक में आए पीडब्ल्यूडी के कनिष्ठ अभियंता सांवलाराम सियाग व विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार को ग्रामीणों ने सड़क मरम्मत करवाने के लिए ज्ञापन सौंपा। आरोप है कि इस दौरान अभियंता ने ग्रामीणों से कहा पहले पंचायत से नाली बनवा दीजिए, इसके बाद ही सड़क बनेगी।

https://rajasthandeep.com/?p=3568 … जॉब के बहाने डॉक्टर आवास में बुलाकर युवती से छेड़छाड़, आरोपी डॉक्टर गिरफ्तार- सीएमएचओ के नाम से किया कॉल, युवती को जिला अस्पताल परिसर के सरकारी क्वार्टर में बुलाया … जानिए विस्तृत समाचार…

इस तरह हुआ सड़क का विवाद
ज्ञापन देने के दौरान ग्रामीणों ने भी व्यथा सुनाते हुए कहा कि जेईएन साहब हम चौबीस घंटे इस कीचड़ से आवागमन करने को मजबूर है। इस पीड़ा का एहसास आपको नहीं हो रहा है इसलिए विकास अधिकारी, प्रधान व पीडब्ल्यूडी अधिकारी हमारे साथ एक ही बार इस सड़क पर फैले कीचड़ में पैदल चल कर बता दे। इस पर जेईएन ने कहा कि पहले ग्राम पंचायत सड़क किनारे नाली निकासी का निर्माण करे उसके बाद ही सड़क निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा, उससे पहले सड़क मरम्मत कार्य नहीं होगा।

https://rajasthandeep.com/?p=3589 … अंतरराष्ट्रीय कंपनी ने सिरोही में किया कबाड़ा, मार्ग पूरा बिगाड़ा- कुछ ही दिनों में दगा दे गया डामरीकरण, नई सड़क पर गड्ढे- महज हल्की बारिश में ही उखड़ी डामर की परतें … VIDEOजानिए विस्तृत समाचार… 

जल्द सड़क नहीं बनी तो आंदोलन करेंगे
ग्रामीणों के आक्रोश पर विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार ने भी समझाइश की, लेकिन लोग कार्रवाई को लेकर अड़ गए। बताया कि लम्बे समय से केवल आश्वासन ही मिल रहे हैं। अब पीडब्ल्यूडी अधिकारी इस तरह के जवाब दे रहे हैं, जो सही नहीं है। तीन दिनों में सिणधरी बागोड़ा भीनमाल व सायला बागोड़ा होकर गुड़ामालानी जाने वाले दोनों राज्य सड़कों पर पड़े गहरे गडढों की मरम्मत व सिणधरी चौराहा से लेकर अस्पताल मार्ग पर एक किमी स्वीकृत सड़क का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर आंदोलन तेज किया जाएगा। भंवरलाल विश्नोई, राजूसिंह चौहान, देवीसिंह चौहान, नारायणदान चारण समेत कई लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button