सिरोहीcrime newsrajasthansirohiराजस्थान

… कहीं जिले में हरियाणवी शराब खपाने की प्लानिंग तो नहीं

  • ढाबे पर खड़े ट्रक में मिली लाखों की शराब, एस्कॉर्ट वाहन भी पकड़ा
  • आबकारी की ढिलाई इतनी कि अन्य राज्यों की शराब भी बिक जाए तो बड़ी बात नहीं

सिरोही. अनादरा थाना क्षेत्र में एक ढाबे पर खड़े ट्रक से पुलिस ने लाखों रुपए मूल्य की शराब बरामद की है। पुलिस ने एक एस्कॉर्ट वाहन भी जब्त किया है। तस्कर इस दौरान फरार हो गए, जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि ढाबों की जांच करते समय (ANADRA) पुलिस टीम को यह कामयाबी मिली। बरामद माल हरियाणा-पंजाब में बेचने के लिए निर्मित है। यह माल गुजरात जा रहा था या जिले में ही कहीं खपाने की योजना थी इसकी जानकारी नहीं मिली पाई है। आमतौर पर सिरोही (SIROHI) के रास्ते गुजरात (GUJRAT) तक माल पहुंचाया जा रहा है, लेकिन शराब से भरा ट्रक ढाबे पर खड़ा मिलना कुछ और ही इंगित करता है। मामला चाहे जो हो, लेकिन आबकारी महकमे (RAJEXCISE) की ढिलाई में यदि अन्य राज्यों की शराब भी जिले में बिक जाए तो कोई बड़ी बात नहीं है।#Liquor recovered from a truck parked at a dhaba in Anadra – an escort vehicle also seized

https://rajasthandeep.com/?p=3603 … आबकारी: मादक पदार्थों की तस्करी रोकने में नहीं रिश्वत लेने में माहिर- उगाही के चक्कर में मूल काम से भटके आबकारी के अधिकारी, लोगों को डरा-धमकाकर अवैध रूप से करने लगे वसूलियां … जानिए विस्तृत समाचार… 

वाहन हाथ लगे, तस्कर भाग गए
जानकारी के अनुसार अनादरा थाना पुलिस ने सिंदरथ गांव के समीप एक ढाबे पर कार्रवाई की। यहां ट्रक से 487 कर्टन अंग्रेजी शराब बरामद की। एक लग्जरी वाहन भी पुलिस के हाथ लगा है। माना जा रहा है कि इस वाहन से ट्रक को एस्कॉर्ट किया जा रहा था। कार्रवाई के दौरान ट्रक के पास कोई नहीं मिला। संभवतया कार्रवाई का अंदेशा होते ही तस्कर भाग चुके थे।

https://rajasthandeep.com/?p=3011 … न कायदा और न कानून, आबकारी की आंखों पर पट्टी- जिम्मेदारों की सरपरस्ती में हर समय बिक रही शराब, जिला मुख्यालय से लेकर गुजरात बॉर्डर तक मौज ही मौज… जानिए विस्तृत समाचार…

सिंदरथ के समीप ही सरकारी गोदाम भी
वैसे अनादरा थाना पुलिस ने जिस जगह पर यह कार्रवाई की है, उससे कुछ किमी और आगे जाने पर अंग्रेजी शराब का गोदाम भी है। जिलेभर की दुकानों को इसी गोदाम से माल की आपूर्ति होती है। इस सरकारी गोदाम से दुकान के नाम पर माल उठाकर तस्करी किए जाने का मामला भी पहले सामने आ चुका है। आबकारी महकमा इस ओर से पूरी तरह उदासीन ही है। ऐसे में तस्करों की मौज बनी हुई है।

https://rajasthandeep.com/?p=3744 … अफसर और ठेकेदार बिजनेस पार्टनर, इसलिए छह माह में टूट रही सड़कें- सरकार को पता है इंजीनियर और ठेकेदारों का गठजोड़- मुख्यमंत्री ने पीडब्ल्यूडी के चीफ इंजीनियर को माना जिम्मेदार… जानिए विस्तृत समाचार… 

डीएसपी भी मौके पर पहुंचे
पुलिस ने ट्रक से करीब 35 लाख रुपए कीमत की शराब बरामद की है। थानाधिकारी गीतासिंह समेत पुलिस टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। इस दौरान सूचना मिलते ही पुलिस उप अधीक्षक घनश्याम वर्मा भी मौके पर पहुंचे। एएसआई किसनाराम, हैड कांस्टेबल खीमसिंह, हरिराम, देवेंद्रसिंह समेत पुलिस दल साथ रहा। दोनों वाहन जब्त कर लिए गए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button