सिरोहीpoliticsrajasthansirohiराजनीतिराजस्थान

खरी-खरी: दो माह से चीत्कार कर रहा गोवंश और इनकी नींद अब टूटी

  • प्रदेश के पहले गोपालन राज्यमंत्री और लम्पी में भी फील्ड में इतनी कम सक्रियता
  • औपचारिकता इतनी कि गोशाला देखी, ज्ञापन दिया और लौट गए
    सिरोही. गोवंश करीब दो माह से लम्पी का कहर झेल रहा है, लेकिन प्रदेश के प्रथम गोपालन राज्यमंत्री (#OTARAM_DEWASI) इतने दिनों से मौन ही दिखे। या यूं कहे कि उनकी नींद ही अब टूटी है। कहने को वे सिरोही विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहे हैं। दूसरी बार में तो राज्य सरकार ने गोपालन मंत्रालय गठित कर इन्हें राज्यमंत्री बना दिया था, लेकिन अपने कार्य क्षेत्र सिरोही के गोवंश को लेकर भी इनमें जागरूकता का अभाव ही दिख रहा है। इस बार वे चुनाव हार गए थे, लेकिन पूर्व गोपालन राज्यमंत्री होने के बावजूद फील्ड में उनकी सक्रियता कुछ कम ही दिख रही है। यही कारण है कि लम्बे समय से गोवंश बीमारी झेल रहा है और ये फील्ड में अब उतरे हैं। अपने चुनिंदा कार्यकर्ताओं के साथ शहर की अर्बुदा गोशाला का जायजा लिया और जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर औपचारिकता पूरी कर ली।#State’s first Minister of State for Gopalan otaram dewasi-less activity in the field

https://rajasthandeep.com/?p=3627 … लंपी का लपेटा: राज-गुज के कई जिलों में कहर- संक्रमण की चपेट में आकर सैकड़ों गोवंश काल-कवलित, केंद्रीय दल भी पहुंचा राजस्थान… जानिए विस्तृत समाचार… 

गोशाला में लड्डू खिलाकर लौट गए
पूर्व राज्यमंत्री ओटाराम देवासी ने सिरोही (SIROHI) में पशु चिकित्सालय का जायजा लिया। यहां चिकित्साकर्मियों से मिलकर दवाइयों की एवं लम्पी ग्रसित गायों के उपचार सम्बंधी जानकारी हासिल की। इसके बाद अर्बुदा गोशाला में गोवंश को आयुर्वेदिक लड्डू खिलाए। फिर जिला कलक्टर से मिले तथा ज्ञापन सौंपा। इस दौरे के दौरान वे राजकीय चिकित्यालय भी गए तथा मरीजों से मुलाकात की।

https://rajasthandeep.com/?p=3644 … करोड़ों की टैक्स वसूली का फायदा ही क्या, जब गोवंश बचाने को धेला तक नहीं- राज्य सरकार पर आरोप, गोवंश संरक्षण पर नहीं दे रहे ध्यान, लंपी डिजीज से बचाव के लिए वैक्सीनेशन तक नहीं … जानिए विस्तृत समाचार…

ज्ञापन में रखी मुआवजे की मांग
ज्ञापन में उन्होंने लम्पी वायरस को राज्य महामारी घोषित किए जाने की सरकार से मांग रखी। साथ ही लम्पी से जिन पशुपालकों की गायें काल-कवलित हुई हैं उनको मुआवजा देने, प्रत्येक गांव में आइसोलेशन सेंटर खोले जाने, पशु चिकित्सालय में डॉक्टर व कंपाउंडर के रिक्त पद भरे जाने, गोशालाओं को अतिरिक्त मुआवजा दिए जाने, सिरोही में रात को गोवंश की सेवा करने वाले गोसेवकों के साथ एक चिकित्सक को तैनात किए जाने की भी मांग रखी, ताकि उपचार में आसानी रहे।

https://rajasthandeep.com/?p=3603 … आबकारी: मादक पदार्थों की तस्करी रोकने में नहीं रिश्वत लेने में माहिर- उगाही के चक्कर में मूल काम से भटके आबकारी के अधिकारी, लोगों को डरा-धमकाकर अवैध रूप से करने लगे वसूलियां … जानिए विस्तृत समाचार…

अस्पताल में मरीजों के लिए मांगी सुविधाएं
उधर, पूर्व राज्यमंत्री ने राजकीय चिकित्सालय का दौरा भी किया। जिला कलक्टर से इस सम्बंध में बातचीत की तथा मरीजों को सुविधा दिए जाने की मांग रखी। बताया कि अस्पताल में मरीजों की भीड़ ज्यादा होने से पर्ची काउंटर बढ़ाए जाए। खाली पड़े पद भरे जाने, परिजनों ठहराव के लिए वेटिंग हॉल खोले जाने, वार्ड में पेयजल के प्रबंध किए जाने, परिजनों को प्रसाधन सुविधाएं देने, सफाई के प्रबंध किए जाने, बिजली कटौती के दौरान सुविधा के लिहाज से जनरेटर को सुचारू रूप से चालू रखे जाने की मांग की।

https://rajasthandeep.com/?p=3843 …  लग रहा हत्या का अंदेशा और दर्शाया आत्महत्या, ऐसा क्यों?- युवक की मौत के मामले में सीबीआई से जांच करवाने की मांग- शहर में रैली निकाल किया प्रदर्शन, कलक्टे्रट में दिया धरना … जानिए विस्तृत समाचार…

साथ रहे ये पदाधिकारी
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी चिराग रावल ने बताया कि इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष नारायण देवासी, ताराराम माली, पूर्व मंडल अध्यक्ष महिपाल चारण, मंडल महामंत्री जबरसिंह चौहान, नगर मंत्री अजय भट्ट, हेमलता पुरोहित, नगर परिषद में नेता प्रतिपक्ष मगन मीणा, प्रवीण राठौड़, अशोक पुरोहित, कूपाराम देवासी, कपूर पटेल, रणछोड़ प्रजापत, चुन्नीलाल पटेल आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button