बगैर अनुमति नहीं चल पाएंगे नवरात्र महोत्सव, दिशा-निर्देश जारी
- पुलिस व प्रशासनिक स्तर पर लेनी होगी परमिशन
सिरोही. नवरात्र महोत्सव के दौरान बड़े आयोजनों के लिए पुलिस व प्रशासनिक स्तर पर परमिशन लेनी होगी, अन्यथा कानूनी पचड़े में फंस सकते हैं। पुलिस विभाग ने इस सम्बंध में दिशा-निर्देश जारी किए है।
पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता (IPS_MAMTAGUPTA) ने आदेश जारी कर बताया कि नवरात्र महोत्सव (NAVRATRA2022) को लेकर गरबा मंडल कमेटी को बड़े आयोजन के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। बिना अनुमति बड़ा आयोजन करने पर गरबा मंडल कमेटी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बताया कि ये दिशा-निर्देश जिलेभर में लागू होंगे। उधर, ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाले महोत्सव को लेकर पुलिस की विशेष टीम गश्त पर रहेगी। शांतिभंग करने वाले समाजकंटकों पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।#Navratri festival will not be able to run without permission, guidelines issued
… ताकि सुरक्षा व्यवस्था में चूक ना हो
पुलिस ने नवरात्र पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिहाज से पुख्ता बंदोबस्त किए हैं। मंदिरों के बाहर पुलिस तैनात रहेगी। सुरक्षा व्यवस्था में कोई ढिलाई न हो इसके लिए अधिकारी भी लगातार भ्रमण पर रहेंगे। मंदिरों की सुरक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी थानाधिकारियों की बैठक भी ली है।
अतिरिक्त जाब्ता तैनात किया
जिला मुख्यालय पर रामझरोखा मैदान में होने वाले नवरात्र महोत्सव को लेकर भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। इसके लिए सुरक्षा के अतिरिक्त प्रबंध किए हैं। महिला पुलिसकर्मियों की भी ड्यूटी लगाई गई है। महोत्सव के दौरान यातायात को लेकर रूट प्लान तैयार किया है। पार्किंग के लिए अलग से व्यवस्था रहेगी। वहीं, सिरोही शहर में महोत्सव के तहत सुरक्षा के चाक-चौबंद प्रबंध रहेंगे।