सिरोहीACBcrime newsjalorerajasthansirohiजालोरराजस्थान

बलात्कार के आरोपी से रिश्वत ले रहा थानेदार गिरफ्तार

  • एक अधिवक्ता समेत दो दलाल भी दबोचे गए
  • थानेदार का एक दिन पहले ही सिरोही तबादला किया था
    सिरोही. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने मंडार में कार्रवाई करते हुए पुलिस थानाधिकारी अशोकसिंह चारण समेत दो दलालों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी ने बलात्कार के मामले में एक आरोपी से दस लाख रिश्वत मांगी थी। मामला चार लाख रुपए में तय हुआ। इसके बाद एसीबी की जालोर इकाई ने ट्रेप कार्रवाई को अंजाम दिया। दोनों दलाल पिण्डवाड़ा तहसील के झांकर गांव निवासी है तथा इनमें से एक अधिवक्ता है। वहीं, थानेदार का एक दिन पहले ही मंडार से सिरोही के लिए तबादला आदेश जारी हुआ था।#mandar(sirohi)-SHO arrested for taking bribe from rape accused

https://rajasthandeep.com/?p=3849 … खरी-खरी: दो माह से चीत्कार कर रहा गोवंश और इनकी नींद अब टूटी-प्रदेश के पहले गोपालन राज्यमंत्री और लम्पी में भी फील्ड में इतनी कम सक्रियता, औपचारिकता इतनी कि गोशाला देखी, ज्ञापन दिया और लौट गए … जानिए विस्तृत समाचार…

मामले में मदद करने की एवज में मांगी रिश्वत
एसीबी अधिकारी बताते हैं कि मंडार थानाधिकारी अशोकसिंह चारण को उसके दलाल अनिलकुमार व अधिवक्ता अभियमन्युसिंह के साथ चार लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई थी उसके विरुद्ध दर्ज
करवाए बलात्कार के मुकदमे में मदद करने तथा मामला हल्का करने की एवज में रिश्वत मांगी गई थी।

https://rajasthandeep.com/?p=3603 … आबकारी: मादक पदार्थों की तस्करी रोकने में नहीं रिश्वत लेने में माहिर- उगाही के चक्कर में मूल काम से भटके आबकारी के अधिकारी, लोगों को डरा-धमकाकर अवैध रूप से करने लगे वसूलियां … जानिए विस्तृत समाचार…

दलालों के माध्यम से मांगे दस लाख
अधिकारी बताते हैं कि इस सम्बंध में परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई थी। इसमें बताया था कि मंडार पुलिस थानाधिकारी अशोकसिंह चारण की ओर से अपने दलाल झांकर निवासी अधिवक्ता अभिमन्युसिंह पुत्र गोविंदसिंह व अनिलकुमार पुत्र पर्वतसिंह के माध्यम से दस लाख रुपए रिश्वत मांगते हुए परेशान किया जा रहा है। सत्यापन के बाद एसीबी ने ट्रेप कार्रवाई को अंजाम दिया। परिवादी से 4 लाख रुपए की रिश्वत राशि लेते दलालों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। इसके बाद थानेदार को भी गिरफ्तार कर लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button