sirohicrime newsrajasthanराजस्थानसिरोही
सीमेंट फैक्ट्री में इंजीनियर के घर लाखों की चोरी
- रात्रिकालीन ड्यूटी पर थे, लौटे तो घर के ताले टूटे मिले
सिरोही. रात्रिकालीन डयूटी पर गए इंजीनियर के घर लाखों की चोरी का मामला सामने आया है। वारदात पिण्डवाड़ा के समीप अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री की कॉलोनी की है। इंजीनियर सुबह ड्यूटी से लौटे तो घर के ताले टूटे मिले। जेवरात समेत नकदी चोरी जाने की जानकारी मिली है।
सुरक्षा के प्रबंधों को धत्ता बताया
सीमेंट फैक्ट्री की कॉलोनी में चोरी की वारदात से लोगों में भय व्याप्त है। कॉलोनी में सुरक्षा के प्रबंध भी कर रखे हैं। इसके बावजूद चोरी की वारदात लोगों की मुश्किल बढ़ा रही है। ऐसे में सुरक्षा के प्रबंधों को भी धत्ता बताया जा रहा है। अब लोगों के लिए घरों को सूना छोड़कर जाना मुसीबतभरा साबित हो रहा है।
चुरा ले गए नकदी व आभूषण
बताया जा रहा है कि उदयपुर हाल अल्ट्राटेक कॉलोनी निवासी इंजीनियर पारितोष पालीवाल पुत्र गोपालकृष्ण पालीवाल के घर चोरी की वारदात हुई है। इंजीनियर ने रिर्पो में बताया कि रात्रिकालीन ड्यूटी से लौटने पर सुबह देखा तो आवास का मुख्य दरवाजा तोड़कर चोर वारदात को अंजाम दे गए। वहां अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषण व नकदी चुरा ले गए।#sirohi/pindwara-Lakhs stolen from engineer’s house in cement factory