
- सर्जरी के लिए पहले आने वाले सौ मरीजों को फायदा
भीनमाल/जालोर. मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए नाहर अस्पताल ने नई रोशनी योजना लागू की है। इस सर्जरी शिविर में आने वाले लोगों को निशुल्क रोशनी मिलेगी। यह फायदा शिविर में पहले आने वाले सौ मरीजों को मिल सकेगी। ग्रामीण क्षेत्र में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को फायदा देने के लिए नाहर अस्पताल की ओर से यह योजना चलाई गई है। इसके लिए पंजीयन शुरू हो चुका है। नई रोशनी योजना के तहत निशुल्क मोतियाबिंद की सर्जरी का लाभ उठाने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन 9119264624 नम्बर पर करवाया जा सकता है।
फेको विधि से करेंगे उपचार
अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि आंखों के ऑपरेशन में नाहर अस्पताल की ओर से मोतियाबिंद सर्जरी में नई रोशनी योजना शुरू की जा रही है। इसके तहत सौ मरीजों का मोतियाबिंद का उपचार निशुल्क किया जाएगा। बताया कि यहां उच्चतम तकनीक फेको विधि से मोतियाबिंद का उपचार किया जाता है।#Bhinmal/Jalore. Nahar Hospital implemented new Roshni scheme for cataract operation