सिरोहीambe temple ambajipoliticsrajasthansirohiगुजरातजयपुरराजनीतिराजस्थान

प्रदेश में प्रधानमंत्री के पांच मिनट: कई किमी तक पुष्पवर्षा

  • गुजरात के दौरे से राजस्थान के आबूरोड आए पीएम मोदी
  • उल्लास से लबरेज कार्यकर्ताओं में एक झलक पाने की बेताबी

सिरोही/आबूरोड. गुजरात के दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM_MODI) शुक्रवार रात आबूरोड (ABUROAD) पहुंचे। अल्प समय के इस कार्यक्रम के बावजूद कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उल्लास दिखा। प्रधानमंत्री अम्बाजी (AMBAJI) में दर्शन-पूजन के बाद राजस्थान बॉर्डर पर पहुंचे। यहां से सड़क मार्ग से आबूरोड के लिए रवाना हुए। मार्ग में मानव शृंखला बनाई गई तथा पुष्पवृष्टि करते हुए गर्मजोशी से स्वागत किया गया। हालांकि आबूरोड में अल्प समय का कार्यक्रम रहा, लेकिन कार्यकर्ता उनकी एक झलक पाने को बेताब से दिखे। आबूरोड में सभा स्थल पर वे करीब पांच से सात मिनट ही रहे। #PM Modi visits Abu Road in Rajasthan from Gujarat tour

https://rajasthandeep.com/?p=3895 … पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों को देखने पहुंचे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पूनिया- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 सितंबर को आएंगे आबूरोड … जानिए विस्तृत VIDEO समाचार… 

घुटनों पर बैठकर जनता का अभिवादन किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घुटनों पर बैठकर जनता का अभिवादन किया। कहा कि आप इतनी देर से यहां बैठे रहे और मैं देरी से आया। इसके लिए उन्होंने जनता से क्षमा मांगी। कहा कि जल्द ही आपके पास वापस आऊंगा। इसके बाद वे मंच से उतरे तथा जनता के बीच चले गए। कुछ समय बाद प्रधानमंत्री ने हैलीकॉप्टर से प्रस्थान किया।#Prime Minister Narendra Modi greeted the public by kneeling

https://rajasthandeep.com/?p=3736m … पर्ची पर पेट में पथरी का उपचार, थमा दी कैंसर की दवा- गलत दवाई देने से बिगड़ी मरीज की तबीयत- माउंट आबू के ग्लोबल अस्पताल का मामला… जानिए विस्तृत समाचार…

अम्बाजी शक्तिपीठ में दर्शन-वंदन
प्रधानमंत्री अहमदाबाद से अम्बाजी (GUJRAT) आए थे। यहां शक्तिपीठ अम्बाजी मंदिर में दर्शन किए। गब्बर स्थित मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद सड़क मार्ग से आबूरोड के लिए प्रस्थान किया। राजस्थान बॉर्डर से आबूरोड तक उनका पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया।

https://rajasthandeep.com/?p=3849 … खरी-खरी: दो माह से चीत्कार कर रहा गोवंश और इनकी नींद अब टूटी-प्रदेश के पहले गोपालन राज्यमंत्री और लम्पी में भी फील्ड में इतनी कम सक्रियता, औपचारिकता इतनी कि गोशाला देखी, ज्ञापन दिया और लौट गए … जानिए विस्तृत समाचार…

गूंजते रहे मोदी-मोदी के नारे
प्रधानमंत्री की एक झलक के लिए आबूरोड में मेला सा सजा रहा। आसपास के कई जिलों के लोग यहां नजर आए। प्रधानमंत्री के काफिले के मार्ग में भी लोगों का हुजूम उमड़ा रहा। रास्तेभर में रोशनी सज्जा की गई। लोग उल्लास से मोदी-मोदी के नारे लगाते रहे।

https://rajasthandeep.com/?p=3747 … कहीं जिले में हरियाणवी शराब खपाने की प्लानिंग तो नहीं- पुलिस को ढाबे पर खड़े ट्रक में मिली लाखों की शराब- आबकारी की ढिलाई इतनी कि अन्य राज्यों की शराब भी बिक जाए तो बड़ी बात नहीं … जानिए विस्तृत समाचार… 

इससे राजस्थान को भी मिलेगा फायदा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने इस दौरे के दौरान गुजरात में कई विकास परियोजनाओं की सौगात दी है। इसमें आबूरोड-अम्बाजी-तारंगाहिल रेल परियोजना भी शामिल है। इस योजना के फलीभूत होने के बाद राजस्थान के कई जिलों को भी फायदा मिलेगा। वहीं, आबूरोड से अहमदाबाद के लिए नया वैकल्पिक रेल मार्ग भी सुचारू हो सकेगा। इस परियोजना के तहत नए रेलवे ट्रेक को लेकर अम्बाजी में शिलान्यास किया गया।#Aburoad-Ambaji-Tarangahil Rail Project Foundation Stone Laying

https://rajasthandeep.com/?p=3863 … बलात्कार के आरोपी से रिश्वत ले रहा थानेदार गिरफ्तार- एक अधिवक्ता समेत दो दलाल भी दबोचे गए-थानेदार का एक दिन पहले ही सिरोही तबादला किया था… जानिए विस्तृत समाचार… 

कई राजनेताओं का रहा जमावड़ा
प्रधानमंत्री के राजस्थान आगमन को लेकर कई राजनेताओं का आबूरोड में जमावड़ा रहा। केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्रसिंह, कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी, शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button